Home चोरी प्रतीक्षा बस स्टैंड से होंडा एक्टिवा स्कूटी चोरी….

प्रतीक्षा बस स्टैंड से होंडा एक्टिवा स्कूटी चोरी….

320
0

अंबिकापुर. प्रतीक्षा बस स्टैंड से मोमिनपुरा अयान मार्ग निवासी मो.अकरम पिता मो.फारुख 29 वर्ष का होंडा एक्टिवा स्कूटी क्रमांक सीजी 15 डीसी 1743 अज्ञात चोरों ने पार कर दिया। घटना तीन नवंबर को दिन में 11.30 बजे नए बस स्टैंड से लगे गौरव पथ की है। काफी खोजबीन के बाद भी स्कूटी का पता नहीं चलने पर इसकी जानकारी कोतवाली पुलिस को दी गई है, जिस पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध धारा 379 का मामला कायम किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here