रायपुर। छह महीने पहले ही कृष्णा की शादी हुई थी। वह दीपावली के बाद गृहग्राम जुनवानी (धमतरी) से अपनी पत्नी तर्पणा के साथ रायपुर लौट रहा था। रास्ते में तीन हैवान मिले और दोनों पति-पत्नी को बुरी तरह से जख्मी कर दिया। जब पति को होश आया तो वह अपनी नवविवाहिता पत्नी को बेहोशी की हालत में अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस हत्या का अपराध भादवि की धारा 302 के तहत दर्ज कर विवेचना कर रही है। पीएम रिपोर्ट से ही समूचे मामले का खुलासा होने की उम्मीद पुलिस को है। पुलिस के अनुसार घटना अभनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम भरेंगाभांठा की है। गुरूवार की देर शाम कृष्ण कुमार ऊर्फ कृष्णा साहू (23)पिता ईश्वर लाल साहू निवासी गृहग्राम जुनवानी, भखारा जिला धमतरी से अपनी पत्नी तर्पणा साहू को वर्तमान निवास काली मंदिर के पास लालपुर थाना टिकरापारा रायपुर लेकर आ रहा था।
रात करीब साढ़े सात बजे भरेंगाभांठा नर्सरी के पास नहर पार पगडंडी रोड से अपनी मोटरसाइकिल से गुजर रहे थे। तभी तीन अज्ञात जवान लड़के आए और हमला कर दिया।इनमें से एक आदमी ने राड से बांये पैर के घुटना, सीना व सिर में वार कर दिया। जिससे वह बेहोश होकर गिर गया। करीब तीन घंटे बाद रात साढ़े दस बजे जब कृष्णा को होश आया तो पत्नी भी बेसुध हालत में पास में पड़ी थी। डायल 112 को फोन किया और उसकी मदद से रात 11 बजे शासकीय अस्पताल अभनपुर पहुंचे। जहां डाक्टर ने उसकी पत्नी तर्पणा साहू को मृत घोषित कर दिया। वह बालको मेडिकल सेंटर नया रायपुर में वार्ड ब्वाय का काम करता है। करीब छह महीने पहले 14 अप्रैल को इनकी शादी समाजिक रीति रिवाज से हुई थी। वह अपनी पत्नी के साथ काली मंदिर के पास लालपुर में किराए का मकान लेकर रह रहा था।