Home बिजनेस सबसे बड़े बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का बड़ा फैसला…

सबसे बड़े बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का बड़ा फैसला…

265
0

नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया एक ऐसा फैसला लागू करने जा रहा है जिसका सीधा असर उसके करोड़ों ग्राहकों पर होगा। बैंक के इस फैसले से ग्राहकों का नुकसान होने वाला है। इनमें सबसे बड़ी बात यह है कि बैंक में आपने जो रकम बचा कर रखी हुई है उस पर मिलने वाला ब्याज 1 नवंबर से कम हो जाएगा। बैंक ने इस बारे में पहले ही घोषणा कर दी थी और आब बारी है उसके इस फैसले के लागू होने की।इस फैसले के अनुसार, अगर आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक हैं तो नवंबर में डिपॉजिट पर ब्याज की दरों में कटौती से आप भी परेशान होने वाले हैं।

बैंक ने जो फैसला लिया है उसका असर 40 करोड़ से ज्यादा ग्राहकों पर पड़ने वाला है। 9 अक्टूबर को बैंक द्वारा की गई घोषणा में कहा गया है कि पहले के मुकाबले अब एक लाख तक की रकम पर बचत के लिए मिलने वाले ब्याज की दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती की गई है। इसके बाद यह घटकर 3.25 प्रतिशत ही रह गई है। वहीं एक लाख से ऊपर के जमा पर मिलने वाले ब्याज को रेपो रेट से जोड़ दिया गया है।इसके पहले बैंक टर्म और बल्क डिपॉजिट पर भी ब्याज दरों में कटौती कर चुका है। इसमें 10 से 30 बेसिस पॉइंट की कटौती हो चुकी है। हालांकि, यह दरें 10 अक्टूबर से ही प्रभावी हैं लेकिन इनके बाद अब कल से लागू हो रहा फैसला बैंक ग्राहकों को एक और झटका देने वाला है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here