Home बिजनेस भारतीय शेयर बाजार में तेजी का दौर लगातार जारी…

भारतीय शेयर बाजार में तेजी का दौर लगातार जारी…

165
0

मुंबई। भारतीय शेयर बाजार में तेजी का दौर लगातार जारी है। बुधवार को 40,000 के ऊपर बंद हुआ बाजार आज इसी स्तर पर बंद हुआ है। सुबह 200 अंकों की बढ़त के साथ खुला प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स दिन में रिकॉर्ड 40,377 के स्तर तक गया। हालांकि, दिन के अंत से पहले इसमें अचानक गिरावट नजर आई लेकिन इससे संभलते हुए आखिरकार सेंसेक्स 78 अंकों की तेजी के साथ 40,129 के स्तर पर बंद हुआ वहीं निफ्टी 34 अंकों की बढ़त के साथ 11,877 के स्तर पर बंद हुआ है।बाजार में यह तेजी सकारात्मक अतंरराष्ट्रीय और घरेलू संकेतों को कारण नजर आ रही है।

अमेरिकी फेड रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती की है जिसके बाद डॉलर के मुकाबले रुपए में तेजी देखी गई है। गुरुवार को एक डॉलर के मुकाबले रुपया 70.81 के स्तर पर खुला है।इससे पहले बुधवार को बाजार लगातार तीसरे दिन अच्छी-खासी बढ़त पर बंद हुआ और सेंसेक्स करीब चार महीने बाद एक बार फिर 40 हजार से ऊपर निकल गया। सरकारी बैंकों और कंपनियों के शेयरों में जोरदारी तेजी देखी गई। सेंसेक्स 220 अंकों (0.55 प्रतिशत) की तेजी के साथ 40,051.87 पर बंद हुआ। निफ्टी 11,844.10 के स्तर पर रहा, जिसमें 57.25 अंकों (0.49 प्रतिशत) की तेजी दर्ज की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here