नई दिल्ली। लौह पुरुष
को देश उनकी 144वीं जयंती पर याद कर रहा है। देश के अलग अलग हिस्सों में उनकी याद में रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया है। इस मौके पर गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि देश के एकीकरण में उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा।
अमित शाह ने कहा कि जिस तरह से देश की एकता के लिए वल्लभ भाई पटेल ने योगदान दिया वो अविस्मरणीय है।
भारत को एकता के सूत्र में पिरोने का श्रेय लौह पुरुष सरदार पटेल की सियासी और कूटनीतिक क्षमता को जाता है। उनकी दृढ़ इच्छाशक्ति और निर्णायक नेतृत्व ने भारत के नव.निर्माण में अहम भूमिका निभाई और एक राष्ट्रीय शिल्पकार के रूप में उन्होंने राष्ट्र की उन्नति का मार्ग भी प्रशस्त किया।
सरदार पटेल के हर निर्णय में राष्ट्रहित सर्वप्रथम रहा। मातृभूमि के प्रति उनकी अटूट निष्ठा अद्भुत साहस और संगठन कुशलता हम सभी को सदैव प्रेरित करती रहेगी। ऐसे महान दूरदर्शी नेता को उनकी जयंती पर कोटि.कोटि नमन व समस्त देशवासियों को ष्राष्ट्रीय एकता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
इस मौके पर गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली के मेजर ध्यानचंद्र स्टेडियम में लोगों को शपथ दिलाई और रन फॉर यूनिटी दौड़ को हरी झंडी दिखाई। शाह ने कहा कि ये बात सच है कि वल्लभ भाई पटेल को जिस तरह से याद किया जाना चाहिए था वो नहीं हुआ। एक तरह से उन्हें भुलाने की कोशिश की गई। लेकिन गुजरात के तत्कालीन सीएम नरेंद्र मोदी ने रन फॉक यूनिटी और एकता दिवस के जरिए उनको याद करने की परंपरा डाली। आज खुशी की बात है कि नर्मदा जिले के केवड़िया में उनकी भव्य प्रतिमा लगाई गई है जो यह याद दिलाती है कि किस तरह से विपरीत हालात में उन्होंने देश को जोड़ने का काम किया था।