गांधीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत सिंचाई कॉलोनी के सामने गुरुवार की सुबह लगभग सात बजे ट्रक चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चालन करते हुए बाइक सवार को कुचल दिया। दुर्घटना में घायल बाइक सवार की स्थिति गंभीर बनी हुई है। बाइक सवार डिगमा का रहने वाला है, जो बस स्टैंड अपने पिता को लेने के लिए जा रहा था। दुर्घटना में बाइक सवार का कमर से नीचे का हिस्सा बुरी तरह से कुचल गया है। घायल युवक के पिता की रिपोर्ट पर गांधीनगर थाना पुलिस ने आरोपित ट्रक चालक के विरूद्घ अपराध पंजीबद्घ कर लिया है। पुलिस ट्रक सहित चालक को गिरफ्तार कर ली है।
डिगमा नेहरूनगर में संस्कृत महाविद्यालय के पास रहने वाले सौरभ कुमार राय पिता सुभाषचंद्र राय 25 वर्ष, गुरूवार की सुबह 7.30 बजे बस स्टैंड में पिता को लेने अपनी मोटरसायकल से निकला था। अंबिकापुर-बनारस मुख्य मार्ग में सिंचाई कॉलोनी के पास गोविंद चिकन सेंटर के सामने महामाया ट्रांसपोर्ट सीतापुर की ट्रक क्रमांक सीजी 15एसी 5223 का चालक बाइक सवार को चपेट ले लिया, जिसमें उसके कमर के नीचे का हिस्सा, दोनों पैर बुरी तरह से कुचला गया है। सिर में भी गहरा जख्म पहुंचा है। गंभीर चोंट आने की स्थिति में पुलिस ने आसपास मौजूद लोगों के सहयोग से उसे संजीवनी 108 एक्सप्रेस से मेडिकल कॉलेज अस्पताल रवाना किया। घायल के परिजनों की तलाश में पुलिस लगी और शासकीय हाइस्कूल बोझा में प्रभारी प्राचार्य के पद पर पदस्थ पिता सुभाषचंद्र राय को मोबाइल फोन पर दुर्घटना की सूचना दी। सूचना पर घायल युवक के पिता सहित अन्य संबंधी अस्पताल पहुंचे, जहां उसे आइसीयू में भर्ती किया गया था। इंजीनियरिंग की शिक्षा प्राप्त इकलौते पुत्र की हालत देखते ही परिवार के सदस्यों के होश उड़ गए। वह बातचीत नहीं कर रहा था। युवक की स्थिति गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने रिपोर्ट पर आरोपित ट्रक चालक के विरूद्घ धारा 279, 337 का मामला कायम किया है।