Home Uncategorized एक सीट पर दो यात्रियों का रिजर्वेशन —

एक सीट पर दो यात्रियों का रिजर्वेशन —

265
0

रायगढ़- गोंदिया जनशताब्दी एक्सप्रेस की एक सीट पर दो यात्रियों का रिजर्वेशन देने का मामला सामने आया है। नाराज यात्री ने मामले की शिकायत रेल प्रशासन से की है। साथ ही उनसे जवाब मांगा है कि इतनी बड़ी त्रुटि आखिर किसकी गलती से हुई।

मामले की शिकायत सोमवार को हुई है। सीपी पटेल नाम के यात्री का डी-12 कोच में 30 नंबर पर कंफर्म सीट थी। यात्री का पीएनआर नंबर 6335611345 था। वे बिलासपुर से ट्रेन में आरक्षित कोच में चढ़े लेकिन बर्थ पर पहले से एक युवती बैठी हुई थी।

यात्री ने युवती से कहा कि यह सीट उन्हें आवंटित हैं। लेकिन युवती भी टिकट दिखाने लगी। इसमें उसका पीएनआर नंबर 6535606542 था। इसमें यह सीट उसे भी आवंटित की गई थी। चूंकि युवती थी इसलिए यात्री ने उसे नहीं उठाया और कोच में खड़े होकर यात्रा की। हालांकि इस बीच उस व्यक्ति ने टीटीई से इसकी शिकायत की। साथ ही परेशानी से भी अवगत कराया। लेकिन इसके बावजूद सीट नहीं मिली।

इसके चलते यात्री को परेशानी हुई। तिल्दा पहुंचने के बाद यात्री को सीट दी गई। यात्री किसी तरह गंतव्य तक पहुंच तो गया, लेकिन रेलवे की इस अव्यवस्था को लेकर वे बेहद नाराज थे। बिलासपुर पहुंचने के बाद यात्री ने इसकी शिकायत की। साथ ही यह भी कहा कि इसके लिए कौन जवाबदार है और उसके खिलाफ किस तरह की कार्रवाई की गई इसकी जानकारी रेल प्रशासन दें।

चलेगी छठ पूजा स्पेशल ट्रेन

छठ पर्व पर ट्रेनों में होने वाली भीड़ को देखते हुए रेलवे ने दुर्ग से पटना के बीच एक छठ पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह सुविधा एक फेरे के लिए मिलेगी। 31 अक्टूबर को दुर्ग से 08793 नंबर के साथ तथा पटना से तीन नवंबर को 08794 नंबर के साथ रवाना होगी।

यात्रियों की संख्या को देखते हुए इस स्पेशल ट्रेन में दो एसएलआर/एसएलआरडी, आठ सामान्य, पांच स्लीपर, एक एसी- थ्री कोच के साथ चलाने का निर्णय लिया गया है। रेलवे ने ट्रेन के साथ- साथ इसका समय भी घोषित किया है ताकि यात्री अभी से रिजर्वेशन करा सके।

दुर्ग से ट्रेन गुरुवार को 16.00 बजे छूटकर 16.50 बजे रायपुर, 19.00 बजे बिलासपुर, 19.43 बजे चांपा, 20.41 बजे रायगढ़, 22.05 बजे झारसुगुड़ा, 23.35 बजे राउरकेला, 2.45 बजे हटिया, 3.05 बजे रांची,9.10 बजे गया और शुक्रवार 12.30 बजे पटना पहुंचेगी। वापसी में रविवार को 20.45 बजे पटना से छूटकर 23.15 बजे गया और सोमवार 19.10 बजे दुर्ग पहुंचेगी। बिलासपुर पहुंचने का समय 16.05 बजे निर्धारित किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here