प्रताड़ित करने वाले ससुरालियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर बच्चे के साथ धरने पर बैठी महिला की मंगलवार को तबीयत खराब हो गई। ऐसे में पुलिस उसे लेकर सिम्स पहुंची। जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे भर्ती कर लिया है।तोरवा में रहने वाली कशिश मखीजा सोमवार से नेहरू चौक में धरने पर बैठी है। उसकी शिकायत है कि उसके ससुराल वाले उसे पिछले एक साल से डायन बोलकर प्रताड़ित कर रहे हैं। साथ ही आरोप लगाते है कि मैं तंत्र-मंत्र करती हूं। तंग आकर उसने मामले की शिकायत पुलिस से की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।धरना के दूसरे दिन मंगलवार की सुबह उसकी हालत बिगड़ने लगी और वह बेहोश हो गई। जानकारी मिलने पर पुलिस की टीम ने उसे सिम्स पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने कमजोरी आने की वजह से हालत बिगड़ने की पुष्टि करते हुए उसे भर्ती कर लिया है। सिम्स में महिला ने कहा कि ससुराल में उसे प्रताड़ित किया जा रहा है। इसके बाद भी उसकी शिकायत पर कार्रवाई नहीं हो रही है। न्याय के लिए वह अस्पताल से छूटने के बाद फिर से धरने पर बैठ जाएगी। हालांकि डॉक्टरों के मुताबिक उसे एक या दो दिन भर्ती रखा जाएगा।महिला की तबीयत बिगड़ने पर उसे सिम्स में भर्ती किया गया है। वह एक दो दिन में सामान्य हो जाएगी।