Home आस्था करवाचौथ व्रत में पूजा की थाली में किन-किन चीजों को रखना चाहिए—

करवाचौथ व्रत में पूजा की थाली में किन-किन चीजों को रखना चाहिए—

153
0

करवाचौथ का व्रत. महिलाएं पति की लंबी उम्र के लिए रखती हैं. इस दिन महिलाएं चंद्रमा की पूजा करके अपने वैवाहिक जीवन में सुख और शांति की कामना करती हैं. चंद्रमा पूजन से महिलाओं को अमर सुहाग और दांपत्य सुख का वरदान मिलता है. करवाचौथ के पूजा की तैयारी काफी दिनों पहले से हूी शुरु हो जाती है. अपनी लिस्ट में इन पूजन सामग्रियों को जरूर शामिल करें क्योंकि इनके बिना करवाचौथ की पूजा अधूरी है.

थाली की सामग्री:- छलनी, मिट्टी का टोंटीदार करवा और ढक्कन, दीपक, सिंदूर, फूल, फल, मेवे, रुई की बत्ती, कांसे की 9 या 11 तीलियां, नमकीन, मीठी मठ्ठियां, मिठाई, रोली और अक्षत (साबुत चावल), आटे का दीपक, धूप या अगरबत्ती, पानी का तांबा या स्टील का लोटा, आठ पूरियों की अठावरी और हलवा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here