नगरीय निकाय चुनाव की आचार संहिता नवंबर में लग सकती है. क्योंकि दिसंबर में चुनाव होना तय है। ऐसे में शहर से जुड़े हुए विकास कार्यों का भूमि.पूजन और प्रोजेक्ट के उद्घाटन का क्रेडिट भला नई सरकार क्यों ले जाए. इसलिए मौजूदा शहर सरकार लंबित प्रोजेक्ट को जल्द से जल्द पूरा करवाना चाहती है. ताकि चुनावी मैनीफेस्टो में इनका उल्लेख कर सके और इसमें बुराई क्या है. इन प्रोजेक्ट में अंतरराज्यीय बस अड्डा, तीन से चार तालाबों का सौंदर्यीकरण, पानी टंकियों का निर्माण और पाइप लाइन प्रोजेक्ट प्रमुख रूप से शामिल हैं।