बिलासपुर. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में सड़क हादसे में एक मजदूर की जान चली गई। घटना सोमवार की सुबह सीपत थाना क्षेत्र के ग्राम पंधी में हुई। घर से काम पर, बिलासपुर के लिए निकले मजदूर गफ्फार खान को पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रेलर ने कुचल दिया। सड़क पर खूल से लथपथ गफ्फार ने दम तोड़ दिया। दुर्घटना की खबर लगते ही आस-पास के ग्रामीण भीड़ की शक्ल में जमा हो गए। लोगों ने मुआवजे की मांग के साथ चक्काजाम कर दिया।
पंधी बस स्टैंड के पास लोग हंगामा करने लगे। आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रेलर में तोड़फोड़ भी कर दी। लगभग डेढ़ घंटे तक चक्काजाम करने के बाद मौके पर पहुंची सीपत तहसीलदार संध्या नामदेव ने लोगों को समझाया। तहसीलदार ने मृतक के परिजनों को 75 हजार मुआवजा दिलवाने का लोगों को भरोसा दिया, तब कहीं जाकर लोक शांत हुए। सीपत की ओर से बिलासपुर की ओर आने- जाने वाले लोग आए दिन इसी तरह हादसों का शिकार होते हैं। इस सड़क पर भारी वाहनों की तादाद बढ़ने की वजह से खतरा बढ़ रहा है।
पंधी बस स्टैंड के पास लोग हंगामा करने लगे। आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रेलर में तोड़फोड़ भी कर दी। लगभग डेढ़ घंटे तक चक्काजाम करने के बाद मौके पर पहुंची सीपत तहसीलदार संध्या नामदेव ने लोगों को समझाया। तहसीलदार ने मृतक के परिजनों को 75 हजार मुआवजा दिलवाने का लोगों को भरोसा दिया, तब कहीं जाकर लोक शांत हुए। सीपत की ओर से बिलासपुर की ओर आने- जाने वाले लोग आए दिन इसी तरह हादसों का शिकार होते हैं। इस सड़क पर भारी वाहनों की तादाद बढ़ने की वजह से खतरा बढ़ रहा है।