पानी नहीं तो वोट नहीं की ली शपथ
ग्राम पंचायत सहजपुर के लोग निरंतर पानी की समस्या से परेशान
M.P.ग्राम पंचायत सहजपुर के लोगों ने आज पानी की समस्या को लेकर एक शपथ ली लोगों का कहना है कि हमें पानी की सुविधा नहीं कराई जाती है तो हम आने वाले विधानसभा चुनाव में मतदान का बहिष्कार करेंगे ग्राम का कोई भी व्यक्ति बोट डालने नहीं जाएगा । ना हम वोट देंगे ना किसी को वोट देने देंगे ग्राम वासियों का कहना है कि जब से भारतीय जनता पार्टी की सरकार मध्यप्रदेश में बनी है तब से आज तक हमारी इस पानी की समस्या का समाधान नहीं हो पाया है हम ग्रामवासी 2,, 5 किलोमीटर दूर से पानी लाकर घरेलू कार्यों में उपयोग करते हैं यहां तक कि गर्मी के मौसम में तो ग्रामवासी दूसरे क्षेत्रों में पलायन के लिए निकल जाते हैं खुद के ग्राम में तक नहीं रहते हैं लोग
: हमारी इस समस्या की फिकर ना तो किसी नेता को है और ना ही किसी अधिकारी को ,,चुनाव के समय नेता केवल बोट मांगने आते हैं इस लिए गांव के लोगों ने बोट नही देने का निर्यण लियाl