अटल आवास के हितग्राहियो से कमीशनखोरी में
लिप्त बैंक व जनपद कार्यालय के लोग।
कांग्रेस व भाजपा के दिग्गज नेताओं ने लगाया गम्भीर आरोप ।
C.g. korea:-जनकपुर/ से पप्पू की रिपोर्ट ।गरीबों को पक्के मकान उपलब्ध कराने व उनके जीवन स्तर को सुधारने हेतु केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री ग्रामीण अटल आवास योजना चलाया जा रहा है जिससे गरीबों को पक्के मकान में रहने का सपना साकार हो सके लेकिन सक्रिय दलाल, सरकारी तंत्र व बैंककर्मियों की मिलीभगत से उक्त योजना की राशि गरीब हितग्राहियो से कमीशन के रूप में किस कदर लूटी जा रही है इसका नजारा विकासखंड भरतपुर में आकर देखा जा सकता है ।
उक्त संबंध में जनकपुर के दिग्गज नेताओ ने जनपद कार्यालय, बैंक कर्मियों, आवास मित्रो की भूमिका पर सवाल उठाते हुए गम्भीर आरोप लगाकर कहा है कि दलालों,जनपद कार्यलय व बैंक कर्मियो के संगठित गठजोड़ से अटल आवास के हितग्राहियों के खाते की राशि में भारी पलीता लगाकर कमीशन खोरी किया जा रहा है पूर्व जनपद उपाध्यक्ष व भाजपा मंडल जनकपुर के अध्यक्ष दुर्गा शंकर मिश्रा ने इस संबंध में आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा है कि जिस तरह से जनपद कार्यालय व बैंक की मिलीभगत से हितग्राहियों के खाते की राशि में अवैधानिक तरीके से रोक लगाकर परेशान करते हुए हितग्राहियो से मोटी कमीशन वसूल कर राशि की बंदरबांट किया जा रहा है यह बेहद निंदनीय है श्री मिश्रा ने आगे बताया कि उनके पास कई हितग्राही होल्ड हटवाने व कमीशनखोरी के संबंध में पहुंचकर शिकायत किये है कि अंतिम किस्त की राशि उनके बैंक खाते में आने पर निकासी के लिए बैंक जाने पर बैंक अधिकारियों के द्वारा राशि देने से मनाकर यह बोला जाता है कि जनपद कार्यालय द्वारा उनके खाते में होल्ड लगा दिया गया है साथ ही अन्य सक्रिय दलाल 2500 रु0 से 5000 रु0 खाते से रोक हटाने के लिए मांगा जा जाता है । दुर्गाशंकर मिश्र स्वयम गरीबो की आर्थिक हालत को देखते हुए बैंक जाकर इस स्थिति को करीब से देखा है उन्होंने बताया कि करीब 500 से ज्यादा आवास योजना के हितग्राहियो के खाते में नियम विरुद्ध तरीके से रोक लगाकर परेशान किया जा रहा है, श्री मिश्र हितग्राहियो के साथ जनपद पहुंचकर कार्यालय में उपस्थित कर्मचारियों को जमकर फटकार लगाते हुए कड़े निर्देश दिये है कि गरीबों की राशि को दलालों के माध्यम से कमीशन खोरी में लिप्त लोगो पर बड़ा व सख्त कदम उठाएंगे ।
पूर्व जनपद उपाध्यक्ष व ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष रवि प्रताप सिंह ने भी आरोप लगाते हुए कहा कि जनपद कार्यालय, बैंक कर्मियों व दलालो के बीच अटल आवास के हितग्राहियों से उनके खाते की राशि को कमीशन के रूप में डकारने जबरदस्त गठजोड़ तालमेल देखने को मिल रहा है कई हितग्राही तो ऐसे हैं जिनकी पहली किस्त में रोक लगा दिया जाता है व आवास मित्र के द्वारा कमीशन लेकर राशि दुकानदार के खाते में डलवा दिया जा रहा है कांग्रेसी नेता रविप्रताप बाबा ने कहा कि कई माह से लगातार आ रहे शिकायतों के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं होने से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि इस संगठित कमीशनखोरी के रैकेट मे जनपद के जिम्मेदार उच्चाधिकारियों की भी मौन स्वीकृति है, श्री सिंह ने आगे कहा कि हितग्राही के बैंक खाते की राशि को दस्तावेजी जटिलता दर्शाकर रोकने की कोशिश खातेधारक के अधिकारों का हनन है इस तरह के प्रकरण में कांग्रेस के द्वारा बैंक अधिकारी व जनपद के जिम्मेदार अधिकारी की भूमिका पर उच्चस्तरीय जांच आपराधिक प्रकरण दर्ज करने की मांग किया जाएगा।
रविप्रताप सिंह ने कहा कि यदि खाते में रोक लगाने का उद्देश्य यदि गरीबो के घर बनाने के लिए होता तो क्षेत्र के जनप्रतिनिधि धैर्य भी रख सकते थे लेकिन खाते में होल्ड लगाने के बाद अंतिम क़िस्त की राशि प्राप्त होने के साल भर बाद भी हितग्राहियों का अटल आवास आज भी अधूरे स्थिति में है जो यह दर्शाता है कि बिना पर्याप्त निगरानी के कमीशनखोरी करते हुए हितग्राहियो को उनके हाल पर छोड़ दिया गया है भगवानपुर के हितग्राही रामनाथ बैगा, रामकरण बैगा व बुद्धसेन की खाते की राशि ग्रामीण बैंक के कर्मियों ने दो बार कमीशन 2500 की राशि निकाल कर बंदरबांट कर लेना कमीशनखोरी का जीताजागता उदाहरण है इसी तरह पूरे क्षेत्र में हितग्राही ठगे जा रहे है यदि गम्भीरतपूर्वक उच्चस्तरीय जांच किया जाए तो गरीबो से लाखों रुपये ठगे जाने का प्रकरण सामने आएगा