सतना
रामपुर बघेलान थाना अंतर्गत घटवेलवा गांव में एक कार में चलते _चलते आग लग गई कार में सवार दंपति ने किसी प्रकार जान बचाकर बाहर निकले
मिली जानकारी के मुताबिक कोटर थाना क्षेत्र के अबेर निवासी डॉ विक्रम सिंह पिता रामबहोर सिंह 30वर्ष अपनी पत्नी पुष्पा सिंह व पुत्र, पुत्री को लेकर रीवा चिरहुला मंदिर गए थे वहां से वापस होकर अपनी ससुराल घटबेलवा जा रहे थे घटबेलवा गांव जैसे ही कार में सवार होकर पहुंचे तो ड्राइवर ने देखा कि कार से धुआं निकल रहा है अचानक गाड़ी से धुआं निकलता देख ड्राइवर ने गाड़ी तुरंत खड़ी कर सभी लोगों को बाहर निकाला और देखते ही देखते कार जलकर पूरी तरह नष्ट हो गई जिसकी लिखित शिकायत रामपुर बाघेलान थाना में पीड़ित द्वारा की गई है