राष्ट्रीय स्तर के सच व भ्रष्टाचारी के समाचार को प्रकाशित करने वाला एन. डी. टी. वी. का समाचार लोगों के विश्वास के साथ देखा व सुना जाता है। एक साल के लगभग होने को है जिसमें अपराधी एवं भ्रष्टाचारी में लिप्त होने का प्रमाण पटना थाना में है। सोमेस पटेल, आत्मज स्वामिनाथ पटेल का जन्मसिद्ध अधिकार रिवा म.प्र. में है। जो कि 15-20 सालों से बैकुण्ठपुर में निवासरत् हैं। उनके पुत्र के ऊपर जिनका नाम सोमश पटेल है जो पूर्व में कई चरणों में कार्य कर चुका है। उसके द्वारा मुरमा विद्यालय में शिक्षक के ऊपर दबाव बनाकर ‘‘द याने दारू प याने पियो’’ बोर्ड में लिखकर शिक्षक से 5000/- रूपय की मांग की गई। पूर्व में शिक्षक के द्वारा पटना थाने में रिपोर्ट लिखाया गया जिसमें सोमेस पटेल के खिलाफ वारेंट हुआ था। सोमेस के परिवार के द्वारा हाई कोर्ट बिलासपुर से सोमेस की जमानत कराई गई थी। उसके उपरांत शिक्षक के ऊपर पूर्व मंत्री के द्वारा दबाव बनाकर उस शिक्षक से बयान बदलवाया गया था। कोरिया कलेक्टर व जिला शिक्षा अधिकारी एवं उसके साथियों द्वारा गवाह साक्ष होने के पश्चात् उस शिक्षक से बयान बदलवाया गया। जबकि दण्ड प्रक्रिया धारा 182 के आधार पर बयान बदलवाने में शिक्षक के ऊपर कार्रवाही होना था। उसका समाचार वशिष्ठ टाइम्स समाचार पत्र में प्रकाशित हुआ था। उस समाचार से उस व्यक्ति ने कोरिया जिले से नदारथ होकर रायपुर में एन.डी.टी.वी. के नाम से नेताओं की चापलूसी करके अपने हर्रापारा में लोगों के साथ मार-पीट की। एन.डी.टी.वी. के दबाव मे रायपुर के सचिवों द्वारा बैकुण्ठपुर एस.पी. पर दबाव बनाकर रिपोर्ट पंजीकृत नहीं किया गया। आज एन.डी.टी.वी. के संपादक अपने सम्वाददाता एवं एंकर जिस भी पद पर नियुक्त किये गए हों वह अपने कार्यकर्ता की संपत्ति का खुलासा करें। जबसे एन.डी.टी.वी. का कारोबार संभाला है तबसे अपने शान-सोहकत का सामान एवं अपने पिता के नाम से बैकुण्ठपुर में करोड़ों की जमीनें एवं रायपुर में एक 50 लाख के लगभग का फ्लैट खरीदा है। सोचने वाली बात है, कि यह पैसा कहां से आया। यह सभी की जानकारी एन.डी.टी.वी. के संपादक अपने कार्यकर्ता से लें। कि इतना संपत्ती आया कहां से? जो कि शुरू से मीडिया के क्षवि को बिगाड़ने में व भ्रष्टाचारी के लिए प्रमाण है। आयुक्त् आयकर विभाग इसको संज्ञान में लें। जिससे मीडिया की क्षवि को बिगाड़ने में ऐसे नई पीड़ी के लोगों की संख्या ना बड़े। जिसकी योग्यता 12वीं तक हो वह फेसबुक पर बड़ी लम्बी-लम्बी डिग्रियों को डालते है। सोमेस पटेल की संपत्ती व उसके पिता की संपत्ती का प्रमाण आम जनता को प्रमाणित की जाए।