सोनहत— विकासखंड मुख्यालय की पंचायत सोनहत में घटिया निर्माण कार्यों का सिलसिला बदस्तूर जारी है ताजा मामला दो साल पूर्व बनी पुलिया का है जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत के द्वारा लगभग दो साल पहले 1 किमी मिट्टी सड़क एवं 1 नग आरसीसी पुलिया का निर्माण नर्सरी से तहसील तक कराया गया था जिसमें निर्माण के दौरान ही भ्रस्टाचार किया गया कार्य में पंच ने अपने नाम पर तथा रोजगार सहायक ने अपने भाई के नाम पर मटेरियल सप्लाई का बिल लगा कर राशि हड़प ली, और मजदूरी भुगतान में भी भारी गड़बड़ी की गई कई लोगों के नाम पर फर्जी हाजिरी भरकर भी भारी भ्रस्टाचार किया गया जिसमें एक नाम सरपंच के सगे रिश्तेदार का भी है जिनके नाम से बाकायदा फर्म बना कर भी लाखों रुपए निकाले गए हैं।पर लाख शिकायतों के बाद भी जिम्मेदार अधिकारियों कुम्भकर्णी नींद टूटती ही नहीं फलस्वरूप ऐसे जनप्रतिनिधियों की चांदी है।और ये खुलकर ऐसे निर्माण करा रहे हैं जिसमें ये तो मालामाल हो रहे हैं पर इनके घटिया निर्माण कार्यों की वजह सेआम जनता जान जोखिम में डाल कर ऐसे रास्तों पर चल रही है।