📰📰वशिष्ठ टाइम्स समाचार नरसिंहपुर📰📰
💥बड़ी खबर
✍✍ग्राम पंचायत खमरिया बनी भ्रष्टाचार का गढ़
M.p.करेली :- बड़ी खबर की बात करेंगे मध्यप्रदेश में भले ही नेता खुले मंच से भ्रष्टाचार मुक्त भारत की बात करते हों लेकिन आज भी भ्रष्टाचार को खत्म करने या उस पर रोक लगाने में प्रदेश सरकार पूर्णतःविफल रही है ऐसा ही एक मामला नरसिंहपुर जिले की जनपद पंचायत करेली के अंतर्गत ग्राम पंचायत खमरिया का है जहाँ सरपंच और ग्राम के ही दबंग मनमानी के चलते पिछली 3 पंचवर्षीय से ग्राम भ्रष्टाचार की काली जड़ो में जकड़ गया है! जहां सरकार की सारी योजनाये यहा दम तोड़ती नजर आ रही है! ये हम नही कहते ये खबर और ग्रामवासियों से मीडिया के द्वारा हुई बात खुद ये बताती है कि यहाँ पर जनता के द्वारा जनता के लिए चुने गए सरपंच और ग्राम के ही दबंग एवं सरकारी कर्मचारीयो ने मिलकर एक ही नाम पर चाहे वो स्टेशनरी हो मजदूरी हो या ठेकेदारी के नाम पर शासकीय राशि आहरण कर शासन को लाखों रुपए का चूना लगा रहे है! इतना ही नहीं ग्राम में बने मुक्तिधाम पर अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों द्वारा गौशाला और गन्ने की खेती हो अथवा वृक्षारोपण की भूमि पर तिली की उपज और ईटो के भट्टे लगाकर जमकर अतिक्रमण किया जा रहा है यदि इनकी शिकायत करने पर यह लोग एससी एसटी एक्ट के तहत पुलिस थाना सुआतला में ग्रामीणों की एफ आई आर कर देते हैं ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम में बन रहे प्रधानमंत्री आवासो में फाउंडेशन के भरने के लिए ग्राम में बने तालाब से ग्रामीणों के द्वारा ही मिट्टी निकाली गई थी लेकिन ग्राम पंचायत ने तालाब गहरीकरण के नाम पर शासकीय राशि आहरण कर ली वहीं दूसरी ओर ग्राम के ही बच्चों का कहना है कि खेल ग्राउंड में 30- 35 ट्राली मिट्टी डालकर खेल ग्राउंड का समतलीकरण के नाम पर राशि आहरण कर ली जब मीडिया ग्राम पंचायत खमरिया पहुँची तो ग्राम वासियों ने अपनी सभी समस्याओं से अवगत कराया चाहे वो पूर्व में इंदिरा आवास के हितग्राही को प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभ की बात हो या पेंशन योजना हो या रोजगार गारंटी योजना हो या मनरेगा योजना हो सभी सरकारी योजनाओं में जमकर भ्रष्टाचार हो रहा है ग्रामवासियों ने सरपंच, एवं ग्राम के ही दबंग पर जमकर आरोप भी लगाए अधिकारियों से बहुत सी शिकायत भी की गई पर इनके ऊपर कोई कार्यवाही नही की जाती इसी के कारण इनके हौसले बुलंद हो गए है ग्रामवासियों ने तो अब कार्यवाही की उम्मीद ही छोड़ दी है जब मीडिया ने गांव की समस्या के बारे में जिला पंचायत सीईओ से बात की तो उन्होंने ये भरोसा दिलाया है कि दोषियों पर उचित कार्यवाही की जाएगी अब तो ये देखना है कि क्या भ्रष्टाचारियों पर कार्यवाही होती है या यों ही भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करने की बाते ही करते हैं
✍✍पत्रकार शिवांक साहू जिला नरसिंहपुर मध्य प्रदेश
📲 8839160824