Home शिक्षा नरसिंहपुर में मतदाता जागरूकता के लिए हुआ*  * “लोकतंत्र का यह आधार,...

नरसिंहपुर में मतदाता जागरूकता के लिए हुआ*  * “लोकतंत्र का यह आधार, कोई वोट न जाये बेकार”*

316
0

✍✍वशिष्ठ टाइम्स समाचार नरसिंहपुर📰📰
📰📰वशिष्ठ पत्रकार शिवांक साहू✍✍
*नरसिंहपुर में मतदाता जागरूकता के लिए हुआ* 
* “लोकतंत्र का यह आधार, कोई वोट न जाये बेकार”*

M.p.नरसिंहपुर |
   आगामी विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में शत प्रतिशत मतदाताओं को मतदान में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से चलाया गया
       उत्कृष्ट स्कूल चावरपाठा से बस स्टेण्ट चौराहा तक, Bsw कक्षाओं के विद्यार्थी शामिल हुये। दौ इसमे विद्यार्थी,ने
       अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से प्रेरक नारे लगाये जा रहे थे। प्रेरक नारों की तख्तियां हाथ में लेकर लोगों को मतदान के बारे में जागरूक किया जा रहा था। मैराथन में “पहले हमारा वोट डलेगा, चूल्हा उसके बाद जलेगा”, “सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो”, “लोकतंत्र का यह आधार, कोई वोट न जाये बेकार”, “जन- जन की यही पुकार, वोट डाले अबकी बार”, “आपकी वोट है आपकी ताकत, लोकतंत्र की ये है ताकत”, “वोट डालने जाना है, अपना फर्ज निभाना है”, “घर- घर साक्षरता ले जायेंगे, मतदाता को जागरूक बनायेंगे” जैसे अनेक प्रेरक नारे लगाये जा रहे थे।
       इस अवसर पर जिला समन्वयक श्री जयनारायण शर्मा मेटर बाबूलाल नोरिया रामभजन केवट अरुण शर्मा रश्मि पटेल कमलसोरुप शर्मा
Bsw स्टूडेंट महेश सेन हर्षित साहू राजकुमार रजक सौरभ साहू , शुभम मिश्रा आदि मौजूद थे।
📰📰वशिष्ठ टाइम्स नरसिंहपुर📰📰

✍✍शिवांक साहू✍✍
📲8839160824

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here