पटना थाना अवैध कारोबारो में लिप्त है-
छ.ग. कोरिया:-पटना में पूर्व में थाना प्रभारी बिम्बलेश दुबे की कोरोवारी से पटना के जुआरी ,कोयला चोर,अवैध शराब,ब्राउनशुगर का कारोबार बिल्कुल समाप्त हो चुका था किंतु अब थाना प्रभारी आनन्द सोनी के आने पर खुले आम कोयला चोर,जुआरी,सटटेबाजी,अवैध कोरोबारी तथा हत्याओं में इन क्षेत्रों में तेजी से आई हैं । अब कोरोबार करने वाले कोई भी शिकायत अपने उच्च अधिकारियों पर नहीं करते ,क्योंकि जितने अवैध कारोबार करने वाले थाने प्रभारी व स्टाफ को सेट किये हुये हैं । चर्चा का विषय हैं पटना थाना का व्यावपार 2 लाख के गलभग चल रहा हैं। पुलिस अधिकारियों के द्वारा मोटर साईकिल,बस,कार,पिकप,तथा अन्य वाहनों से संबधित वाहनों को रोक-रोककर अवैध ढंग से पैसा वासूली किया जा रहा है।तथा पटना कि जनता सटटोरियांे से गंज्जेडियों से इतनी परस्त हो चुकी है कि छोटे-छोटे बच्चो में नशे की लत पढ़ते जा रही हैं नशे के कारण लोग अपने परिवार के बर्तन तथा अपने घर में रखे वस्तु व पैसे को अपने घर से चोरी करने ले जाते हैं ,जब कुछ नही ंमिलता तो कोयले कि चोरी भी करना प्रारंभ कर देते हैं । पटना पुलिस का इस क्षेत्र में अवैध कारोबारो का अंकुश नही हैं अब देखना यह हैं कि कोरिया पुलिस प्रशासन क्या कदम उठाता है।