कोरिया जिला विधान सभा भाजपा के उम्मीदवारों की दावेदारीयां……………..
C.G.:- कोरिया जिले में भाजपा की दावेदारों की संख्या को देखते हुये जिमसें चुनाव का समय नजदीक आने के कारण यह स्थिति देखा जा रहा हैं कि बैकुंठपुर से श्री भईयालाल राजवाडे,श्री.देवेन्द्र तिवारी,शैलेश शिवहरे,सुभाष साहू,कुबेर साहू,जगदीश साहू,और अन्य लोगो के नाम भाजपा बैकुंठपुर विधान सभा के सूची मे थे,बैकुंठपुर में मुख्य मंत्री जी के आगमन के पश्चात यह देखने को मिला कि भाजपा के दावेदारी में आपसी में खींचतान को देखते हुये माननीय डाॅ.रमन सिंह ने मन बनाया कि पुराने बस स्टेंट पर अपने अटल विकास वाहन रथ से नही उतरे इस से जनता को यह प्रतित हुआ कि भाजपा में गुटबाजी के कारण नाराज नजर आये ,रायपुर से जानकार सुत्रो के मुताबिक भईया लाल राजवाडे जी को टिकिट दिया जायेगा या देवेन्द्र तिवारी जी को दिया जायेगा निवासी देवेन्द्र तिवारी जी ग्राम घुघरा के हैं। देखने को यह मिला जैसे जमिंदार जिस गांव में रहता हैं उस गांव की जनता अपने कष्टों को लेकर देवेन्द्र तिवारी के निवास पर सुबह 6 बजे से जो समस्या से घिरे रहते हैं उनकी समस्याओं का निवारण करते हैं जबकि देवेन्द्र तिवारी का निवास स्थान शहर बैकुंठपुर तालवापारा में हैं तिवारी जी का घुघरा वालो से इतना लगाव हैं कि अपनी निवास बैकुंठपुर को छोडकर अपने रात्रि गांव में निवास करते हैं इसकि चर्चा बहुत दुर-दुर तक फैली हुयी हैं । देवेन्द्र तिवारी मृद भाषा,सरल स्वाभाव के व्यक्ति हैं । सभी दावेदारी को देखते हुये भाजपा की बैठक में इसी बात की गुुंज चल रही हैं कि मनेन्द्रगढ़ विधान सभा से श्री श्याम बिहारी जायसवाल जोकि वर्तमान मे ंविधायक हैं उनके कार्यकाल बहुत ही ईमानदारी से जनता के प्रति सहनुभूति रखने वाले जब भी उनके निवास में जाने पर अगन्तुओं का स्वागत सतकार तथा समस्यओं को सुनते हैं ,जो व्यक्ति जनता के दुःख सुख मे काम आता हैं उसी को जनता पसंद करती है।जबकि मनेन्द्रगढ़ विधान सभा में बोटर कम हैं जोकि चिरमीरी खडगवां मनेन्द्रगढ़ विधान सभा में आता हैं उनके द्वारा जनता को बिमारी व किसी प्रकार की परेशानी होती हैं तो विधायक जी अपने पोकीट के पैसे से जनता को खुश रखते हैं मनेन्द्रगढ़ विधान सभा में श्री.श्याम बिहारी जायसवाल जी की विधान सभा की टिकिट तय मानी जा रही है। इसी प्रकार जनकपुर-भरतपुर विधान सभा में पूर्व विधायक फुलचन्द्र सिंह जो कि जनकपुर भरतपुर में अपनी पैठ बनाये हुयंे है,देखा जाये तो श्रीमती चंम्पा देवी जी का कार्यकाल व पूर्व विधायक का कार्यकाल दोनो को तुलना किया जाये तो उन्होनें जनता का भला किया गया या अपना भला किया ,जनता स्वंय सब देख रही हैं,चम्पादेवी पावले के द्वारा स्वच्छअनुदार उठाकर देखा जाए तो परिवार अपने हितिशियों को सहयोग किया गया,इसका जनता स्वंय सोचेगी और समझेगी और उसी अनुसार जनता अपने हित के लिये चुनाव करेगी तथा भरतपुर क्षेत्र से फूलचन्द्र जी को भाजपा से टिकट मिलने की संभावना है।
>