सोनहत— ग्राम पंचायत सोनहत के द्वारा लगभग डेढ़ साल से कराया जा रहा गोदाम निर्माण पूर्ण होने से पहले ही जगह-जगह से पानी रिस रहा है बताया जा रहा है कि उक्त निर्माण कार्य रूर्बन से कराया जा रहा है जिसकी लागत लगभग बारह लाख बताई जा रही है लगभग इसलिए क्योंकि कार्य स्थल पर निर्माण कार्य से संबंधित कोई बोर्ड नहीं लगाया गया है और निर्माण कार्य में उपयोग की जा रही सामग्री ईंट,रेत आदि अत्यंत घटिया दर्जे की है पर संबंधित तकनीकी सहायक की मिलीभगत से घटिया निर्माण का खेल बदस्तूर जारी है, अफसोस की बात है कि जब मुख्यालय की पंचायत का ये हाल है तो पहुंविहीन पंचायतों का क्या होता होगा।