Home छत्तीसगढ़ रायपुर सरगुजा सम्भाग की सेवा भावी संगठन ने नेक पहल करते हुए...

रायपुर सरगुजा सम्भाग की सेवा भावी संगठन ने नेक पहल करते हुए बिखरी हुई खुशियों की आश जगा दी—

164
0

सूरजपुर- नेचर्स केयर एंड वेलफ़ेयर सोसाइटी के पहल पर “एक आश” संस्था जो नाम के अनुरूप समाज में नई उम्मीद जगा दी है। सभी जाति, धर्म, समुदाय एवं पंथ की ऐसी महिलाओं को सशक्त बनाने एवं विधवा, परित्वकता व अपेक्षित एकांकी महिलाओं के जीवन मे दोबारा खुशिया लाने सामूहिक प्रयास रायपुर सरगुजा सम्भाग की सेवा भावी संगठन ने नेक पहल करते हुए बिखरी हुई खुशियों की आश जगा दी।
गौरतलब है कि प्रदेश व देश में हर जाति धर्म मे विधवा स्त्रियो की तादात बढ़ती जा रही है। समाज मे एक कुरीति के दौरान व्याप्त पुरातन व्यवस्था में उसके सामने पूरा जीवन व्यतीत करने की पीड़ा होती है, इसी श्रेणी में वैध परित्यक्ता जिनका तलाक हो चुका है उनकी स्थिति भी समाज मे अत्यंत खराब होती है और सामाजिक रूप से एकाकी जीवन जीने को मजबूर ये महिलाये गलत रास्ता चुन लेती है क्योंकि उनके पास जीने का कोई सहारा नही हो पाता,लेकिन संतान को पालने एवं समाज के रीति रिवाज कर कारण सामने नही आ पाती है। ऐसी महिलाओं के लिए जो विधवा हो चुकी है या जिनका तलाक हो चुका है उनके जीवन में दोबारा खुशियां लाने सामाजिक रूप से पीड़ित एवम वांछित महिलाओ को सभी धर्म एवं जाति, पंथ से ऊपर उठकर दोबारा जीवनसाथी चुनने परिचय सम्मेलन का 20 अक्टूबर 2019 साधुराम सेवा कुंज आयोजन किया जा रहा है।यह सभी जाति ,धर्म एवं पंथ के लिए मान्य होगा तथा निःशुल्क परिचय सम्मेलन एवं विवाह का आयोजन है। जहां विधवा परित्यक्ता महिलाएं एवम विधुर अपने जीवन साथी चुन दोबारा अपने जीवन मे रौशनी ला सकते हैं। इसी तारतम्य में रायपुर की संस्था “नेचर केयर एवम सोशल वेलफेयर सोसायटी” जो कि विगत 6 वर्षों से सर्वजातीय निःशुल्क विधवा पुनर्विवाह का आयोजन कर रही हैउस संस्था के सहयोग एवं मार्गदर्शन से सरगुजा की समाज सेवी संस्था”एक आस” जनकल्याण संस्था एवं अन्य संस्थाओं के सहयोग द्वारा यह आयोजन सूरजपुर जिले में आयोजित होगा जिसमे सभी जाति,धर्म एवं पंथ के लोग आवेदन कर सकते हैं।
आयोजन को लेकर साधुराम सेवा कुंज में अलग अलग समाज जाति, समाजसेवी संस्थाओं ,समूहों की बैठक हुई जिसमें आयोजन कि रूपरेखा तय की गई, सभी ने सरगुजा में महिलाओं की स्थिति को ध्यान में रखकर इस आयोजन की सख्त आवश्यकता जाहिर की ।

नेचर्स केयर एंड वेलफ़ेयर सोसाइटी की अध्यक्ष विनीता पाण्डेय ने बताया कि कात्यानी पुन विवाह जिसमे विधवा विधुर तलाकशुदा महिलाये जो एकांकी जीवन यापन कर रहे है उनका पुन विवाह कराना है सभी महिला पुरुष वर्ग जाति अंतरजाती दिव्यांग शामिल है जो एकल जीवन यापन कर रहे उन लोगो के लिए एक अच्छा मंच है हमर उद्देश्य परिवार को तोडना नहीं बल्कि दो परिवारों को मिलाना है उनकी जीवन की खोई हुई खुशिया संसार बसाना है हमें सभी वर्गो का सहयोग मिल रहा है साथ ही सरगुजा संभाग सहित देश के अलग अलग राज्यों से भी लोग इस आयोजन में भाग लेने आ रहे है 10 अक्टूबर को आवेदन की अंतिम तिथि है|

साधुराम सेवा कुंज में आयोजित बैठक में संरक्षक सौरभ तिवारी, आश संस्था अध्यक्ष कृष्ण चंद तिवारी,सारिका पाण्डेय, अनिल साहू,समाजसेविका वन्दना दत्ता,प्रीत बाबरा, सुमन सिंह आर के ओझा बसंत यादव, अनिल विश्वकर्मा, शानू गुप्ता, श्याम बिहारी साहू, विमला राजवाड़े, बसंत ठाकुर पंजाबी समाज बिश्रामपुर अम्बिकापुर सूरजपुर के गणमान्य समाज प्रमुख सहित संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here