तहसील, जनपद प्रांगण बना तालाब..
करेली। बारिश के कहर से जनजीवन बेहाल है और व्यवस्थाएं अस्त व्यस्त हैं। लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से लोग खासे हलाकान हैं। नदी, नाले उफान पर हैं वहीं जगह-जगह जलभराव की स्थिति है। ऐसे में नगर के विभिन्न में शासकीय कार्यालयों के संगम तहसील कार्यालय, जनपद कार्यालय, कोषालय, रजिस्ट्रार कार्यालय, शिक्षा कार्यालय, आरईएस कार्यालय प्रांगण में जल प्लावन की स्थिति है और चहुँओर जल ही जल है व कार्यालय परिसर तालाब बना है। आम नागरिकों को जलप्लावन से बचाना तो दूर खुद शासकीय अमला पेंट ऊंचे किए खुद के कार्यालय में आ जा रहा है।
पांव ऊंचे कर बैठे दस्तावेज लेखक..
पक्के भवन में बैठने वाले दस्तावेज लेखक भी अपनी कुर्सियों पर पांव ऊंचे कर बैठ रहे हैं और अपना काम कराने जा रहे नागरिक पानी में जूते डुबाकर कागज दुरुस्त करा रहे हैं। बरसों से इस स्थिति का सामना कर रहे इन कार्यालयों के नुमाइंदों को बारिश के दिनों में खासी शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है और गाहे-बगाहे वे लोगों के उपहास का केंद्र भी बनते हैं।
परिसर में चहूँओर पानी ही पानी..
दशकों से तहसील कार्यालय परिसर में जरा सी बारिश होने से तालाब की स्थिति निर्मित हो जाती है जिसे लेकर अनेकों बार तरह-तरह की चर्चाएं सामने आई हैं परंतु स्थिति ढाक के तीन पात वाली रही है और जस के तस है। वर्तमान में हो रही भारी बारिश में तो स्थिति और अधिक बदतर है। यहां चारों तरफ पानी ही पानी है।