नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी ने बुधवार को अपने मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई थी। इस बैठक में मोदी सरकार ने दो अहम प्रस्तावों पर मुहर लगाई। बुधवार को मोदी सरकार ने रेलवे कर्मचारियों को 78 दिनों का बोनस देने के प्रस्ताव पर मुहर लगाई है तो वहीं पूरे देश में ई-सिगरेट पर बैन लगा दिया है।
कैबिनेट बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि इस बार रेलवे के 11 लाख 52 हजार कर्मचारियों को 78 दिन का बोनस दिया जाएगा। इस कार्य के लिए सरकार को 2024 करोड़ का भार उठाना पड़ेगा। जावड़ेकर ने कहा कि सरकार पिछले 6 साल से रेलवे कर्मचारियों को बोनस का भुगतान कर रही है। सरकार का ये फैसला रेल कर्मचारियों को प्रोडक्टिविटी रिवार्ड है।