रवि शर्मा।।
बैकुंठपुर– कांग्रेस राज शुरू होते ही तथाकथित नेताओं की भ्रस्टाचारी दुकान जिसमें माल का पता नहीं पर लाखों रुपए का बिल हाजिर है ने अपने पैर पसारना शुरू कर दिया है और बेखौफ होकर अपने पद का दुरुपयोग करते हुए अपने ही पिता, पुत्र का बिल लगा कर शासन को करोड़ों का चूना लगा रहे हैं।जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत बेलिया के रोजगार सहायक द्वारा अपने ही पिता के नाम पर फर्म बना कर बोल्डर चेक डेम निर्माण कुंआ निर्माण आदि कामों में बिना मटेरियल गिराए लाखों के बिल लगा डाले, कार्य करने वाले मजदूरों ने बताया कि रोजगार सहायक द्वारा लगभग हर काम मे फर्जी बिल लगाया जाता है और ताज्जुब तो इस बात का है कि इनके पास न ही बोल्डर, रेत, मुरुम आदि गौड़ खनिज के उत्खनन से संबंधित कोई लीज है और न ही रायल्टी, पीट पास है फिर भी ये बिल लगा कर शासन को लाखों का चूना लगा रहे हैं और कार्यवाही इसलिए नहीं होती कि इनके सगे संबंधी सत्ताधारी पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता होने का दम भरते हैं।पिछले दिनों वशिष्ठ टाइम्स में उक्त रोजगार सहायक की खबर प्रकाशित होने के बाद अब इनके द्वारा खास लोगों के नाम से बिल लगा कर बिना माल सप्लाई के राशि आहरण की जा रही है।जल्द ही वशिष्ठ टाइम्स द्वारा इनके कार्यकलापों की फाइल लोकपाल को सौंपने की तैयारी की जा रही है।