Home जुर्म चोरी की बिजली से चल रहे जनपद के कार्य—

चोरी की बिजली से चल रहे जनपद के कार्य—

320
0

रवि शर्मा..

सोनहत– जनपद पंचायत सोनहत में चोरी की बिजली से सामुदायिक भवन में बिहान योजना के तहत स्वयं सहायता समूहों का प्रशिक्षण चल रहा है, जानकारी के मुताबिक जनपद के एक बाबू ने सामुदायिक भवन में संचालित होने वाले सभी कार्यक्रमों का ठेका ले रखा है यही नहीं इनके द्वारा सामुदायिक भवन में जल प्रदाय हेतु लगे बोर से सीधा अपने घर में अवैध कनेक्शन ले रखा है और कभी कभी तो इनके द्वारा नल कनेक्शन बंद कर दिया जाता है जिससे आस पास के ग्रामीणों को काफी परेशानी होती है।ताज्जुब की बात है कि एक तरफ तो बिजली विभाग आम आदमी के लिए तरह तरह के कानून बताता है और दूसरे तरफ जनपद में वर्षों से जल रही चोरी की बिजली की तरफ इनका ध्यान नहीं है।

ये तो हुई बिजली चोरी की बात लेकिन इससे भी बड़ा आश्चर्य यह है कि बाबू साहब के द्वारा बाकायदा बिजली मरम्मत के नाम पर हजारों रुपए का बिल लगा कर राशि निकली जाती है उम्मीद है कि नए सीईओ साहब इस पर ध्यान देंगे।

चोरी का तार लगाता जनपद का भृत्य, बाबू साहब के घर गया अवैध कनेक्शन।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here