Home Uncategorized अम्बिका सिंहदेव का बैकुंठपुर विधान सभा में जनसंपर्क

अम्बिका सिंहदेव का बैकुंठपुर विधान सभा में जनसंपर्क

257
0

अम्बिका सिंहदेव का बैकुंठपुर विधान सभा का जनसंपर्क
जिला कोरिया बैकुंठपुर में स्व.रामचन्द्र सिंहदेव की भतिजी श्रीमती अम्बिकासिंहदेव की भतिजी अपने चाचा की विरासत को संभालते हुये गांव वाले उनको अपने मसीहा कोरिया कुमार का पूरा यादगार की पूरी बातों को श्रीमती अम्बिका सिंहदेव को बताते हैं और कहते है
गांव वाले कि जब हम लोग पानी को तरसते थे,यहां कि भूमि जर्जर थी जोकि कोरिया कुमार द्वारा नहर नाले,बांध,उन्हीं की देन हैं उनके रहने पर गांव के लोग निश्चित रहते थे,कि हमसे ज्यादा कुमार को चिंता हैं बार-बार लोगों से पूछते थे कि बरसात का पानी गिरा या नहीं गिरा फसल कैसी हैं उनको पूछा करते थे ,बैकुठपुर की जनता कुमार की भतिजी को देखकरा बडी खुश होते हैं कि कुमार साहब हमलोगों की देख भाली के लिये अपनी भतिजी को अपना जिम्मेदारी को पूरा करने के लिये सौंपे है ,अब देखना यह हैं कि आने वाले विधान सभा में किसको टिकट मिलती है।यह कहना बडा मुश्किल है ।
क्योंकि श्रीमती सिंहदेव का कोई भी विधान सभा चुनाव लडने का विचार नही है।उनका विचार सेवाभाव और जनता की सेवा करना और जो भी चाचा की अधूरे काम को पूरे करना उनका सबसे बडा दायित्व हैं ं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here