Home शिक्षा ABVP ने अपनी मांगों को लेकर कुलसचिव को सौंपा ज्ञापन—-

ABVP ने अपनी मांगों को लेकर कुलसचिव को सौंपा ज्ञापन—-

286
0

रायपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय में अपनी विभिन्न माँगों को लेकर कुलसचिव को ज्ञापन सौंपा है. कुलसचिव द्वारा सभी माँगों को जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया गया है. मांगे पूरी नहीं होने पर ABVP ने आंदोलन की चेतावनी दी है.

ये हैं इनकी मांगें

  • पैनल चेकिंग की प्रक्रिया चालू किया जाए, ताकि जो विधायर्थी अपने रिजल्ट से न खुश हो वो पुनः अपना उत्तरपुस्तिका की जाँच करवा सके. 
  • शिक्षकों की कमी जल्द पूरी की जाए.
  • विश्वविद्यालय परिसर में किसी भी राजनीतिक पोस्टर और बैनर लगाने पर प्रतिबंध लगाया जाए.
  • विवि परिसर में प्रवेश के समय नाम नोट करवाना अनिवार्य हो.

प्रदर्शन के दौरान महानगर मंत्री विभोर ठाकुर, संगठन मंत्री यश गुप्ता, सह मंत्री अमन यादव, आकाश शर्मा, अखिलेश त्रिपाठी, प्रियंका गिलहरे, अमन ठाकुर, मुकुल वर्मा, मयंक पुष्पकर, जेनिंद्रा, तिलकनाथ, संभव तिवारी, अनमोल शर्मा, हर्ष शर्मा, शेखर झा, मयक तिवारी, चंदन बघेल, शरद पटेल, अनमोल शर्मा और अन्य कार्यकर्ता शामिल थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here