जिला कोरिया विकासखंड सोनहत में भ्रष्टाचार का पर्दाफाश वशिष्ठ टाइम्स द्वारा किया गया जिसमें सोनहत प्रशासन के द्वारा कोई कार्यवाही नही हुई प्राप्त जानकारी के अनुसार राजा साहब की जमीन पर वशिष्ठ टाइम्स का कार्यालय खोला गया था जिसको लेकर भ्रष्ट लोगों को यह बात हजम नही हुई सभी लोग एक जुट होकर कार्यालय को जनपद पंचायत की जमीन बताई गई वशिष्ठ टाइम्स कार्यालय को सोनहत प्रशासन के द्वारा कोई भी किसी भी प्रकार का नोटिस दिए बिना कार्यालय के बंद होने पर अपने पद का दुरूपयोग करते हुए कार्यालय प्रबंधक को बिना जानकारी के कार्यालय का ताला तोड दिया गया व वीडियों एवं पंचनामा बनाया गया जो कि पूर्ण रूप से फर्जी है संपादक को मोबाइल द्वारा सूचना मिलने पर एस डी एम महोदय जी से निवेदन किया गया कि आपके द्वारा कोई भी किसी भी प्रकार की सूचना व नोटिस नही दिया गया उसके उपरान्त भी समय मांगा गया था पर प्रशासन ने अपने पद व बल का पूर्ण रूप से उपयोग कर ताला तोड दिया गया है जिसमें समाचार पत्र से संबंधित गोपनीय दस्तावेज गायब है जिसकी जानकारी श्रीमान कलेक्टर महोदय डोमन सिह जी को संपादक द्वारा बताया गया एैसा प्रतीत होता है कि भ्रष्टाचारियों का प्रशासन से गहरा नाता है समाचार पत्र समाज का चैथा स्तंभ होता है उसके साथ प्रशासन का एैसा र्दुव्यवहार किया जाना लोकतंत्र ही हत्या नही तो क्या है इसकी जानकारी मुख्य सचिव रायपुर ,एवं सरगुजा संभाग आयुक्त को मोबाइल द्वारा जानकारी दी गई प्रशासन की सभी बिन्दुवार जानकारी पूर्ण रूप से संज्ञान मे लिया जाए ।