राज्य के नर्सिंग कॉउंसिल के रजिस्ट्रार दुर्गावती उसारे को उनके अवैधानिक क्रियाकलाप और उनके ऊपर लगे आर्थिक अनियमितता के आरोप के बाद शासन ने उन्हें ससपेंड कर दिया। राज्य में सरकारे बदलती रही परंतु दुर्गावती उसारे की कुर्सी को कोई नही हिला पाया। उनके ऊपर भारी भरकम आर्थिक अनियमिता का भी आरोप लगे है। राज्य के नर्सिंग कॉउंसिल के रजिस्ट्रार दुर्गावती उसारे पर गभीर आरोप है। कि वे करोड़ो रूपये के लेनदेन कर फ़र्ज़ी कागजातों के आधार पर नर्सिंग कॉलेज की मान्यता प्रदान करते थे। बिलासपुर के अपोलो हॉस्पिटल कॉलेज ऑफ नर्सिंग सहित कई नर्सिंग कॉलेज की मान्यता संदेह के दायरे में है। पूरा मामले की जांच के लिये एक हाई पावर कमेटी का गठन किया गया। यह भी जानकारी आ रही है। कि अपोलो के फ़र्ज़ी मान्यता के आधार पर ट्रेनिंगशुदा स्टाफ नर्स राज्य सरकार के स्वास्थ विभाग में नौकरी कर रही है। आज नही तो कल मामले पुलिस को ही जायेंगे।