Home समाज अपने मृत परिजन का नेत्रदान किया सावांरावां के कुशवाहा परिवार ने —-

अपने मृत परिजन का नेत्रदान किया सावांरावां के कुशवाहा परिवार ने —-

249
0

34 वां राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाडा का आयोजन विगत 25 अगस्त से 8 सितंबर तक किया गया। जिसमे नेत्रदान का साहसिक निर्णय करने वाले परिवार का  हार्दिक अभिनंदन एवं आभार कलेक्टर ने प्रकट किया।

कोरिया/बैकुण्ठपुर/8 सितम्बर 2019     
             कलेक्टर श्री डोमन सिंह के मार्गदर्शन में 34 वां राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाडा का आयोजन विगत 25 अगस्त से 8 सितंबर तक किया गया। नेत्रदान पखवाडे के दौरान किये गये प्रचार प्रसार से प्रेरित होकर ग्राम सावांरावां के कुशवाहा परिवार ने अपने मृत परिजन के नेत्रों को दान करने का निर्णय लिया।
            आज कोरिया में भी पहली बार एक नेत्रदान हुआ है। गत रात्रि में नेत्रदान की सूचना प्राप्त होने पर सिविल सर्जन डाॅ. 
एस.के. गुप्ता द्वारा नेत्रदान प्राप्त करने की तैयारी का पूरी तरह अवलोकन कर उचित मार्गदर्शन दिया गया। डाॅ. सेंगर एवं उसकी टीम के नेत्र सहायक अधिकारी श्री आर.पी. गौतम, शारदा काशी एस.एन. एवं सुधीर कुमार के द्वारा नेत्र संग्रहण किया गया। इस पूरे प्रक्रिया में पटना थाना प्रभारी श्री अनंत, डाॅ. मुकेश हेला, डाॅ. अशोक सिंह, डाॅ. योगेश्वर सराटीया, नागेन्द्र पटेल, विरेन्द्र साहू एवं बसंत लाल का योगदान सराहनीय रहा।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. रामेश्वर शर्मा द्वारा विशेष महत्व देकर आज प्रातः 6 बजे वाहन की व्यवस्था कर नेत्रों को बिलासपुर नेत्र बैंक के लिए भिजवाने की व्यवस्था की गई। उल्लेखनीय है कि जिले के विकासखंड बैकुण्ठपुर के थाना पटना एवं पोस्ट गिरजापुर अंतर्गत ग्राम सांवारावा के स्व. बचकु राम पिता स्व. राम बरन कोईर के पुत्र जीतेन्द्र कुमार एवं मृतक की पत्नि श्रीमती चंद्रमणि ने नेत्रदान का निर्णय लिया। श्रीमती चंद्रमणि ने बताया कि 69 वर्ष की आयु में उनके पति  स्व. बचकु  राम की आकस्मिक मृत्यु हुई है। कलेक्टर ने कुशवाहा परिवार की तरह अन्य व्यक्तियों को भी साहसिक निर्णय लेकर नेत्रदान के इस अभियान में शामिलहोने की अपील की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here