Home शिक्षा *ग्राम पंचायत जनौर जो हमेशा रहती है बंद..* 💢 *सरपंच सचिव...

*ग्राम पंचायत जनौर जो हमेशा रहती है बंद..* 💢 *सरपंच सचिव रोजगार सहायक अपने-अपने घर मे…*

354
0

खास खबर…..

M.p.🖊 *ग्राम पंचायत जनौर जो हमेशा रहती है बंद..*
💢 *सरपंच सचिव रोजगार सहायक अपने-अपने घर मे…*
💢 *जनकल्याणकारी योजनाएँ कर रही गरीबों का कल्याण…*
💢 *पीएम आवास के लिए भटक रहे हितग्राही…*
💢 *शौचालय निर्माण मे भी भारी अनियमितता….*

✒ *तहसील मुख्यालय करेली से महज 3-4 किलोमीटर दूर स्थित एक पंचायत ऐंसी है जो घर जैसी ही चल रही है सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक यहां आने की अहमियत नहीं समझते इसलिये हर दिन कार्यालयीन समय में ताला जड़ा हुआ रहता है, जब अधिकारियों की नाक के नीचे की पंचायत के यह हाल है तो दूर दराज की पंचायतों में सब ठीक चल रहा है यह कतई मंजूर नहीं होगा। जी हां हम बात कर रहे हैं जनपद पंचायत करेली की ग्राम पंचायत जनौर की… जो अपने जनप्रतिनिधियों और कर्मचारियों की गैर हाजिरी के कारण बंद रहती है कहने को तो सरपंच श्रीमती कल्पना/राजेन्द्र पटैल का मकान ग्राम पंचायत के भवन के सामने है फिर भी पंचायत कार्यालय में ताला रहता है। वहीं ग्राम सचिव अशोक तिवारी भुगवारा मे और रोजगार सहायक सुधीर पटैल जबलपुर में रहते हैं तो आप ही अंदाजा लगा सकते कि यहां पंचायत में क्या हाल होगा.. सवालिया निशान उस प्रशासनिक व्यवस्था पर है जिनके जिम्मे इन पंचायतों की देखरेख की जबावदारी है इसके लिये पंचायतों के निरीक्षण के लिये पंचायत इंस्पेक्टर रहते हैं लेकिन वह अपनी जिम्मेदारी ईमानदारी से निभा रहे हैं यह जनौर पंचायत के बंद कार्यालय को देखकर कहना बेमानी होगी। इतना ही नहीं समूची पंचायतों में विधिवत काम चल रहा है या नहीं, समय पर पात्र लाभार्थियो के काम हो रहे हैं या नहीं ऐंसे तमाम तथ्य हैं जिन्हें हमेशा जनपद पंचायत सीईओ को ध्यान मे रखना चाहिये लेकिन दोस्ताना रिश्ते और शासन स्तर की योजनाओं और नियमों को पालन कराना एक साथ तो संभव नहीं है।*

*इनका कहना है…..*

*पंचायत कार्यालय बंद था तो यह गलत है हम जांच करायेंगे पर कार्यालय नियमानुसार निर्धारित समय पर खुलना और बंद होना चाहिये यदि कोई भी पंचायत में कार्यालय बंद होने की लापरवाही होती है तो संबंधितों पर कार्यवाही की जायेगी*

*राजीव लघाटे*
*मुख्य कार्यपालन अधिकारी*
*जनपद पंचायत करेली* *
✒💥✒💥✒💥✒
✍✍शिवांक साहू पत्रकार ✍✍
📰📰वशिष्ठ टाइम्स समाचार नरसिंहपुर📰📰

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here