Home शिक्षा दो लाख पुस्तकें पाठ्यपुस्तक निगम ने भेजी डीईओ ऑफिस—-

दो लाख पुस्तकें पाठ्यपुस्तक निगम ने भेजी डीईओ ऑफिस—-

461
0

रायपुर। शिक्षा विभाग ने सरकारी और निजी स्कूलों के दो लाख से ज़्यादा बच्चों के लिए पुस्तकें डीईओ कार्यालय भेजा है. जबकि पहले स्कूल शुरु होने के बाद भी बच्चों के लिए पुस्तकें नहीं भेजी गई थी. बच्चे बिना पुस्तकों के ही पढ़ाई करने को मजबूर थे. इस खबर को lalluram.com ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था. जिसके बाद शिक्षा विभाग ने मामले को संज्ञान में लेते हुए अब पुस्तकें बच्चों के लिए भेजवाया गया है. अब कुछ ही दिनों में त्रैमासिक परीक्षा होना है.

स्कूल शुरु होने के बाद अगस्त महीने के प्रथम सप्ताह तक दो लाख से ज़्यादा बच्चों को पुस्तक नहीं मिला ले. डीपीआई ने अगस्त माह में दो लाख पुस्तक की माँग की थी. पाठ्य पुस्तक निगम को पुस्तक की माँग कर पत्र भी लिखा था.

Tehkikaatnews.com की टीम ने कई स्कूलों में पड़ताल कर तीसरी, चौथी, दूसरी कक्षा में हिंदी, गणित, अन्य पुस्तक नहीं मिलने की खबर प्रकाशित किया गया था. खबर प्रकाशित करने के बाद स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ प्रेम साय सिंह टेकाम ने तत्कालिक समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया था. जिसके बाद जिसके बाद शिक्षा विभाग जागा और दो लाख पुस्तक की मांग की थी, मांग के आधार पर पाठ्यपुस्तक निगम ने पुस्तक रवाना किया है.

पाठ्यपुस्तक के महाप्रबंधक अशोक चतुर्वेदी ने बताया कि अगस्त माह में हमें दो लाख पुस्तक का माँग पत्र मिला था माँग के आधार पर दो लाख पुस्तक जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय भेज दिया गया है. साथ ही कहा कि अभी कुछ ही दिनों में और भी माँग पत्र आ सकते हैं और हमारे पास पर्याप्त पुस्तक उपलब्ध है. इसके पहले डीपीआई के मांग अनुसार 1 जुलाई तक 48 लाख पुस्तक स्कूलों तक भेजा दिया गया था. उसके बाद फिर दो लाख पुस्तक की मांग आई थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here