बिजली का करंट लगने से एक नौजवान युवक की मौत हो गई, जानकारी के अनुसार 3 नोजवान खेत में घास निकालने का काम कर रहे थे, खेत के ऊपर से बिजली विभाग की लापरवाही से बिजली की ढ़ीली थ्री फेस सप्लाई गुजर रही थी, जो खेत से 3/4फ़ीट की ऊचाई से गुज़रती थीं, काम करते युवक की लपेट में आने से मौत हो गई, नौजवान की पहचान- कवलजीत सिंह पुत्र बोहर सिंह वासी चिराग़ वाला (हसमत वाला) के रूप मे हुई, परिवार की ओर से बिजली विभाग की लापरवाही बताई गई, परिवार ने बताया कि बिजली विभाग को कई बार दरखासते देने के बावजूद भी विभाग की ओर से कोई कार्य नही किया गया, मौत के दोषी बिजली विभाग के मुलाज़िम हैं ,इस बात को लेकर जब बिज़ली विभाग मख्हु के इस. डी.ओ. से बात की गई तो उन्होंने बताया कि इनकी दरख्वास्त के मुताबिक हमारे वर्कर तारे की ढील निकालने गए थे, लेकिन इनकी ओर से खींच नहीं लगाने दी गई ।