वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के छात्रों के मुद्दों का अनदेखा करने के कारण छात्र हितों का मुद्दा उठाते हुए क्षात्रो ने प्रशासनिक भवन पर धरना दिया। प्रदर्शन के दौरान कक्षाओं में नियमित अध्ययन अध्यापन शिक्षकों की संख्या बढ़ाने जैसी मांग करते हुए नारेबाजी की। इस दौरान प्रशासनिक अधिकारी भी परिसर में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सक्रिय नजर आए।
आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए छात्र नेताओं ने कहा कि 11 सूत्रीय मांगों के बाबत विश्विद्यालय प्रशासन को कई बार ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया जा चुका है। इसके बाद भी स्थानीय प्रशासन कोई सुधि नहीं लेता सिर्फ मामले अनदेखा कर रहा है। कहा कि विश्वविद्यालय में पूछताछ सुविधा केंद्र होना चाहिए] कक्षा में कुर्सी बेंच की समस्या को दूर किया जाए अध्यापक की नियुक्ति होनी चाहिए। धरना प्रदर्शन कर रहे छात्रों में राजमंगल पांडेय] शशांक सिंह रघुवंशी] प्रशांत दिक्षित] श्वेता राय कनक] कृष्णा सिंह सहित दर्जनों शामिल रहे।