Home अपराध जनपद के बाबू द्वारा कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में अवैध रूप से...

जनपद के बाबू द्वारा कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में अवैध रूप से प्रवेश….

710
0


सोनहत। कोरिया जिला विकास खण्ड सोनहत के जनपद के बाबू दीप चंद शिवहरे की गुंडागर्दी को देखते हुए सोनहत प्रशासन भी नतमस्तक हो चुकी है। कोई भी व्यक्ति कानून को ताक पर रखकर कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में किसके आदेश या निर्देश पर प्रवेश करता है। कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की अधिक्षिका से क्या संबंध है कि अधिक्षिका द्वारा विद्यालय से सी.सी.टी.वी. कैमरे को भी निकाल कर रख दिया गया है। अधिक्षिका द्वारा शासन के सभी नियमों को ताक पर रखकर फर्जी बिलों का उपयोग शुरू से किया जा रहा है। जानकार सूत्र भी बताते हैं कि शिवहरे व अधिक्षिका के व्यवहार एवं चरित्र को देखते हुए लोग उन्हें संदेह की नजर से देखते हैं। सोनहत प्रशासन को अधिक्षिका व शिवहरे के द्वारा चुनौती देते हुए समाज में मजाक बनाया जा रहा है। शिवहरे द्वारा जानकार सूत्र बताते हैं कि हर पंचायत से 25-25 हजार रूपये वसूला गया एवं लोगों के द्वारा कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में भी फर्जी बिल की जानकारी उपस्थित है। पंचायतों में समस्या शिविर लगाए जाते हैं, टैन्ट का भी बिल शिवहरे द्वारा दिया जाता है। अभी हाल ही में शिवरात्री के पर्व पर ग्राम मेढ़ा में शंकर जी की पूजा-अर्चना करने के लिए विधान सभा अध्यक्ष आये थे। उसमें भी सचिवों से पैसा वसूली किया गया था और साथ ही बिल भी लगाया गया था। ऐसी लूट व धोखाधड़ी कब तक की जा सकती है। तथा शिवहरे की संपूर्ण शिकायत कलेक्टर से भी की जा चुकी है। फिर भी उसकी जांच क्यों नहीं की जा रही है?
इस समाचार में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय से शिवहरे जी को निकलते हुए देखिये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here