रवि शर्मा।।
‘सोनहत..’ विकास खण्ड सोनहत के देवगढ़ वन परिक्षेत्र के अधिकारियों में ऐसा लगता है कि वनों को तबाह करने की होड़ मची हुई है, मसलन तालाब निर्माण में पड़ने वाले हरे भरे वृक्षों को काट कर आपस में बांट लेना, अग्नि सुरक्षा प्रहरी के नाम पर समिति से राशि निकाल लेना इनके लिये चुटकी बजाने जितना आसान है। ताजा मामला वनों की कटाई का है बताया जा रहा है कि परिक्षेत्र के बीट सोनारी में वित्तीय वर्ष 2017-18 में कक्ष क्रमांक 368 में कटाई के लिए मार्किंग की गई थी पर घोर लापरवाही का आलम देखिए विभाग के होनहार कर्मचारियों ने 368 की जगह कक्ष क्रमांक 364 में बिना तैयार हुए वृक्षों को काट डाला और उठाव नहीं होने के कारण कई घनमीटर बेशकीमती लकड़ियां जल गई और आनन फानन में इस वर्ष वर्तमान में पदस्थ रेंजर ने जली हुई लकड़ियों की पूर्ति के लिए और वृक्ष कटवा दिए इस तरह की घोर लापरवाही के कारण बिना तैयार हुए वृक्षों को काटकर शासनको लाखो रुपये की क्षति पहुँचा रहे हैं और उच्चाधिकारी चैन की नींद सो रहे हैं।।