बैकुन्ठपुर
कोरिया जिले में पुलिस से जनता घुटन महसूस कर रही है बैकुन्ठपुर में भ्रष्ट ठेकेदार आशीष डबरे जो कि करोडों का घोटाले व मारपीट का मामला उजागर हुआ तो बैकुन्ठपुर के जनप्रतिनीधी व पुलिस के द्वारा आवेदक को दवाब देकर मामले को रफा-दफा कर यह जानकारी प्राप्त है क्योंकि पुलिस विभाग जांच पहले कराती है और फिर केस को पैसे के बल पर खत्म कर देती है एैसे ही खडगवां की पुनीता साहूु के साथ जो पुलिस वालों का घिनौना कृत्य को जिसमें ओमशंकर साहू एवं आरक्षक जसी व तिग्गा द्वारा एक महिला के साथ जो कि सरासर अपने बयान में कबूल किया गया है जिसमें सरगुजा संभाग के आई जी एवं पुलिस अधीक्षक को सोचना चाहिए कि एक महिला के साथ इज्जत , आब़रू पर पुलिस विभाग खिलवाड कर रहा है इससे प्रतीत होता है कि अशीष डबरे के ऊपर शिकायत को लेकर पुलिस विभाग व जनप्रतिनीधी का दवाब व गवाहों के ऊपर दवाब देकर मामले को रफा-दफा कराया गया पुलिस को आवेदक विष्णु कुमार गुप्ता के ऊपर धारा 82 के अंतर्गत झूठे शिकायत के संबंध में केस पंजीकृत होना चाहिए पर कोरिया पुलिस प्रशासन मात्र आम जनता की मौत का सौदागर बन चुका है जबकि समाचार के प्रकाशन को लेकर आशीष डबरे द्वारा गाली , गलौज ब जान से मारने की धमकी दिया गया जिसकी माननीय प्रधानमंत्री जी को व छत्तीसगढ़ शासन को भी अवगत कराया गया है जिसमें सरगुजा संभाग के आई जी व पुलिस अधीक्षक जिसकी सम्पूर्ण जानकारी जनप्रतिनीधी को भी मालूम है सभी के सह से गुडागर्दी व भ्रष्टाचारी को बढावा देने वालों को ईश्वर भी मांफ नही करता है