Home घटना मध्य प्रदेश बारिश का प्रकोप से जिलों में मचा हाहाकार…….

मध्य प्रदेश बारिश का प्रकोप से जिलों में मचा हाहाकार…….

258
0


मध्य प्रदेश के दमोह छतरपुर, नीमच ,ओरछा, टीकमगढ़, भोपाल, रायसेन और अन्य कई जिलों में बारिश से जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है जिससे लोग को काॅफी परेशानियों का सामना करना पड रहा हैं
मध्य प्रदेश में बीते कुछ दिनों से जारी बारिश से लोगों की दिक्कतें कम होने का नाम ही नहीं ले रही है बारिश और बाढ़ के कहर ने न सिर्फ यहां की जनता बल्कि प्रशासन के बीच भी डर का माहौल फैला दिया है जिससे प्रशासन लगातार लोगों को सतर्क करने में लगा है मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट के बाद से ही प्रशासन लोगों को घरों में रहने और नदी नालों से दूरी बनाए रखने की अपील कर रहा है
राजधानी भोपाल सहित राज्य के कई हिस्सों में सोमवार की सुबह से ही रुक.रुक कर बादल बरस रहे हैं और तेज हवाओं से तापमान में भी भारी गिरावट आई है राज्य में बीते सात दिनों में हुई बारिश ने मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल दिया है भोपाल की बड़ी झील में पानी के सैलाब को देखते हुए कलियासोत डैम के दो गेट खोलने पड़े जिसके बाद इलाके में लोगों की आवाजाही पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी गई है लोगों को डैम के आस.पास न जाने की सख्त हिदायत दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here