Home भष्टाचार संतोष साहू के द्वारा जनपद पंचायत में लाखों रूपयों की हेराफेरी….

संतोष साहू के द्वारा जनपद पंचायत में लाखों रूपयों की हेराफेरी….

749
0


वशिष्ठ टाइम्स।।

कोरिया जिला विकास खण्ड सोनहत ग्राम पंचायत बिलिया के निवासी संतोष साहू आत्मज राम कृपाल साहू जो जनपद पंचायत में कम्प्यूटर आॅपरेटर के पद पर काम करते थे। ठेकेदारों द्वारा जो धनराशि जनपद पंचायत में जमा रहती थी। उस पैसे को आॅनलाइन अपने इष्ट मित्रों को स्थानांतरित किया जाता था। इसी प्रकार अपने पिता के नाम पर मजदूरी भुगतान एवं रमाट्रेडर्स के नाम से भी पैसा निकालते थे। इस संबंध में संतोष साहू से मोबाइल पर जानकारी लिया गया। जिसका नम्बर 8305165256 है। इस नम्बर से दिनांक 4 अगस्त समय 12ः37 में उनसे बात-चीत हुई थी। उनसे जानकारी मांगी गई थी कि आपके द्वारा जनपद पंचायत की नौकरी छोड़ने का कारण क्या है। संतोष साहू द्वारा बताया गया कि जो मेरा उद्देश्य था वह ठेकेदारों का जमा पैसा निकालने का था वह निकाल लिया गया है और उस भय के कारण राजनेता को व मीडिया का नाम लेने वाले एक व्यक्ति को भी पैसा दिया गया होगा तो इन सभी की जानकारी कोरिया कलेक्टर को अवगत कराया जाएगा। संतोष साहू के कार्य की बिंदुवार जांच कराई जाए। जिसमें जांच के दौरान अच्छे-अच्छे अधिकारी भी लपेटे में आ सकते हैं। इसकी जानकारी और विस्तार से वशिष्ठ टाइम्स की टीम खंगाल रही है। विस्तार से जानकारी मिलने पर समाचार प्रकाशन किया जाएगा। वशिष्ठ टाइम्स की टीम हमारे छत्तीसगढ़ के हर इलाकों व ब्लाॅकों में भ्रमण कर रही है। जिसके जिलेवार परत खोले जा सकते हैं।

वशिष्ठ टाइम्स सच्चाई के साथ हमेशा से है, और रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here