वशिष्ट टाइम्स।।
कोरिया बैकुण्ठपुर में नयी पीढ़ी के जन्म से भ्रष्टाचार में लुप्त रहने वाले जो कि पूर्व में गुलाब डबरे, आशीष डबरे जिसका जीता-जागता प्रमाण दूरसंचार विभाग का भ्रष्टाचारी का मकान दर्शाता है। सन् 2000 में इसकी शिकायत की गई थी। जिसमें गोपनीय विभाग द्वारा भोपाल से टीम आई थी। यह टीम पैसे के बल पर जांच विलुप्त हो गई। उनके पुत्र आशीष डबरे द्वारा पूर्व से ठेकेदारी को लेकर करोड़ों का हेराफेरी किया जा रहा है जिस समय बीजेपी शासन था उस समय आर.ई.एस. विभाग में करोड़ों का फर्जीवाड़ा करके इनके एक पार्टनर द्वारा करोडों का हेराफेरी किया गया। इसी प्रकार एस.पी. आॅफिस से पांच लाख रूपये शैचालय बनाने के नाम पर लिया जा रहा है जिसमें टैंक पुराना, दिवार पुरानी तो यह किस बात का ठेका हुआ।
इसी प्रकार अभी हाल ही में आदिवासी विभाग के इंजीनियर विष्णु प्रसाद गुप्ता से बिल फर्जीवाड़ा करवाने को लेकर आशीष डबरे व उसके अन्य साथियों द्वारा उससे मारा-पीट की गई व उसका अपहरण करके ले गए। जिसका वाहन (स्कूटी) भट्टीपारा के एक व्यक्ति के घर में रखा गया था। इसकी जानकारी थाना प्रभारी से मांगी गयी थी। रिपोर्ट के संबंध में जानकरी मांगी गई तो थाना प्रभारी द्वारा बताया गया कि हमको जानकारी नहीं मिली है। विष्णु प्रसाद गुप्ता ट्रैवल इंजीनियर संपादक को मोबाइल पर बताया गया। जिनका मो. नं. 8435281806 है। उनसे दिनांक 3 अगस्त को शाम 07ः51 में 3मिनट 16सेकण्ड तक बात की गई । उनके द्वारा बताया गया कि मेरे से फर्जी काम कराया जा रहा था। जिसके बारे में जनप्रतिनिधि को बताया गया था कि मुझसे आशीष डबरे द्वारा दबाव देकर फर्जी काम कराया जा रहा है। अपने ऊपर हुई वारदात को मोबाइल पर बताया कि मैं कोरिया कलेक्टर व थाना प्रभारी को अवगत कराऊंगा व दःुखी मन से उसके द्वारा यहां तक कहा गया कि एक कर्मचारी सुरक्षित नहीं तो नौकरी क्या करेगा। इससे शाबित हो रहा है कि इनका जन्म भ्रष्टाचारी में हुआ है और भ्रष्टाचारी में ही जाएगा। आशीष डबरे के साथ अपराधिक किस्म के लोगों को भी पाल रखा है वशिष्ठ टाइम्स के संपादक ने पुलिस विभाग को समाचार प्रकाशन को लेकर इसके विरूद्ध में कई बार शिकायत किया गया है। पर पुलिस विभाग ने आज तक कोई कार्यवाही नहीं की है। इस घटना की ‘‘माननीय नरेंद्र दामोदर मोदी’’ प्रधानमंत्री व ‘‘रेणुका सिंह’’ तेज तर्रार छ.ग. की एक मात्र के्रद्रीय मंत्री को भी संपादक ने इनके कर्तूतों या इनकी करोड़ो की संपत्ति की जांच करने के लिए शिकायत की है। गजानंद तिवारी द्वारा गुप्ता के साथ मारपीट की घटना की निंदा की। ठेकेदार आशीष डबरे व उसके साथ में असामाजिक तत्वों द्वारा मार-पीट की घटना की मैं घोर दिंदा करता हूं। और जिला प्रशासन से मांग करता हूं कि इसपर कार्यवाही कर दोसियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता है तो अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा। संयोजक गजानंद तिवारी संयोजक अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन कोरिया।