Home देश गुजरात में हुई भारी बारिश……

गुजरात में हुई भारी बारिश……

242
0

कई इलाकों में भारी बारिश का दौर चल रहा है। गुजरात के कई इलाकों में भारी बारिश हो रही है। वडोदरा में पिछले 18 घंटों में 20 इंच बारिश हो गई। इससे शहर जलमग्न हो गया है। सालभर के दर का आधा पानी महज कुछ घंटों ही में बरस गया। बाढ़ में फंसे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। वडोदरा के बड़े हिस्से में अब भी कई फुट पानी भरा हुआ है। प्रशासन ने राहत काम के लिए सेना, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ को लगाया है। मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने बारिश के हाल को देखते हुए आपातकालीन बैठक बुलाई। गुजरात में अत्यधिक भारी वर्षा के कारण बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है। राहत और बचाव एजेंसियों ने अब तक 1000 से अधिक लोगों को निचले इलाकों से सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है। वडोदरा शहर में कल एक ही दिन में 499 मिलीमीटर वर्षा हुई है। जो उसके सालाना औसत वर्षा का 50 प्रतिशत से भी ज्यादा है। शहर के पास से बहने वाली विश्वामित्री नदी भी उफान पर है। प्रशासन ने स्कूल और कॉलेजों में गुरुवार को छुट्टी घोषित कर दी है। राहत और बचाव कार्य जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here