Home भष्टाचार आर. ई. एस. विभाग के तकनीकि इंजीनियर के भ्रष्टाचार के कारनामें…

आर. ई. एस. विभाग के तकनीकि इंजीनियर के भ्रष्टाचार के कारनामें…

1231
0

सोनहत. शासन के नियम के अनुसार लम्बाई गुड़े चैड़ाई एवं पत्थर व ईंट से जोड़ाई होगी पर तकनीकी इंजीनीयर द्वारा सभी नियम को ताक पर रखकर नए कुंए की जगह पुराने कंओं की मरम्मत करा दी जा रही है। जिला कोरिया के विकास खण्ड सोनहत में आर.ई.एस. विभाग में ऐसे तकनीकी इंजीनियर कभी नहीं आए होंगे और इसी प्रकार नए-नए तरीके से भ्रष्टाचार के परत खुलते जा रहे हैं। इनके द्वारा मटेरियल किसी और से, बिल किसी और से और करने वाला कोई होता है। तथा इनके द्वारा नवनिर्मित कुंओं के नाम से फर्जी ढंग से काम किये जा रहे हैं। जबकि ये इंजीनियर एक संविदा के पद पर हैं। संविदा के पद पर रहकर भी इतना बड़ा भ्रष्टाचार किया जा रहा है। ग्राम पंचायत चंदहा में सड़कों का घटिया निर्माण भ्रष्टाचारी का प्रमाण दे रहा है। जिसमें कुंआ की लागत में जिसके नाम से कुआं बना, उसमें राज्य का और जिले का भी टोल फ्री नंबर पड़ा हुआ है। ये नये तकनीकी के भ्रष्टाचार बनाने वाले नियम पहली बार देखे गए हैं। इंजीनीयर का पैसा लेते-देते वीडियो भी वशिष्ठ टाइम्स के पास है। वशिष्ठ टाइम्स की टीम कोरिया जिले सोनहत क्षेत्र में भ्रमण कर रही है। भ्रष्टाचारी के पूरे तथ्य को समाज के एवं प्रशासन के सामने समाचार के माध्यम से अवगत कराया जाएगा। इसका वीडियो भी प्रसारित किया जाएगा।
तकनीकी इंजीनीयर द्वारा पंचायतों में घटिया निर्माण का कार्य करने वाले को तुरंत कोरिया कलेक्टर निलंबित करें व इसकी जांच करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here