Home राजनिति जिला मुख्यालय में म.प्र. सरकार के खिलाफ विरोध

जिला मुख्यालय में म.प्र. सरकार के खिलाफ विरोध

249
0

शिवांक साहू

नरसिंहपुर। भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा प्रदेश अध्यक्ष अभिलाष पांडे द्वारा घोषित प्रदेश व्यापी कार्यक्रम के तहत जिला मुख्यालय में म.प्र. सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर आक्रोश व्यक्त किया। स्थानीय राम मंदिर से सुभाष पार्क चौराहे तक कांग्रेस के चुनावी वचन पत्र को ढकोसला पत्र बताते हुए उसकी अर्थी यात्रा निकाली गयी। नारेबाजी कर वचन पत्र को जलाते हुये पुलिस से नोंकझोंक के बाद भी मुख्यमंत्री कमलनाथ का पुतला फूंका।  

इस मौके पर भाजयुमो जिलाध्यक्ष विनीत नेमा ने म.प्र. सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुये कहा कि कमलनाथ सरकार वचन पत्र में की गई घोषणाओ से पल्ला झाड़ती हुई नजर आ रही है।  वचन पत्र में युवाओ को 4000 रूपये बेरोजगारी भत्ता देकर अधिकाधिक रोजगार उपलब्ध कराने की बाते भी ढकोसला साबित हो रही है। इस अवसर पर पूर्व नपा  अध्यक्ष महंत प्रीतमपुरी, सुदर्शन वैद्य, सुनील जाट, अमितेन्द्र नारोलिया, संजय साहू, धु्रव चौरसिया, दीपक ठाकुर, मनोज ठाकुर, दीपेश तिवारी,  शारदा साहू, सोनित नेमा, विजित सलूजा, अमित जाट, शिशिर दुबे, प्रदीप पटैल, अनुराग पटैल, दुल्लम गुमास्ता, नीरज मल्हौआ, अभिनव शर्मा, राहुल नौरिया, शुभम नेमा, गोलू नेमा सहित युवा मोर्चा के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here