Home घटना CM भूपेश बघेल ने जतायाए कांग्रेस नेता की खुदकुशी पर दुख

CM भूपेश बघेल ने जतायाए कांग्रेस नेता की खुदकुशी पर दुख

353
0

रायपुर। महासमुंद में कांग्रेस नेता श्याम सुन्दर एरन की खुदकशी मामले में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दुख जताते हुए मामले की जांच की बात कही है एरन ने सुसाइडल नोट में लिखा है,


मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बताया कि वे एरन को व्यक्तिगत तौर पर जानते थे। उनसे मुलाकात हुई थी, उनके घर भी गये थे, लेकिन जो कदम उन्होंने उठाया है, वह अफसोसजनक है। पुलिस निष्पक्ष जांच कर रिपोर्ट देगी। बता दें कि श्याम सुंदर एरन ने शनिवार की सुबह अपने घर की छत पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। एरन ने अपने सुसाइडल नोट में आत्मघाती कदम के पीछे दो लोग नितेश सिंघानिया पिता मदन सिंघानिया, बिलाईगढ़ और सुशील अग्रवाल श्रीकिशन एंड कंपनी, रायपुर को आत्महत्या के लिए जिम्मेदार बताया है तथा करीब चार करोड़ रुपए की लेन-देन का जिक्र करते हुए ।
पिथौरा थाना प्रभारी दीपेश जयसवाल ने बताया कि श्याम सुंदर एरन ने घर के छत पर सुबह करीबन छह बजे फांसी लगाकर आत्महत्या की है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here