Home अपराध ‘‘सोनहत वन परिक्षेत्र में हो रही अवैध वसूली’’

‘‘सोनहत वन परिक्षेत्र में हो रही अवैध वसूली’’

525
0

सोनहत. सोनहत के वन परिक्षेत्र बीट सोनहत में इन दिनों संबंधित बीट गार्ड द्वारा ग्रामीणों से अवैध वसूली की जा रही है।प्राप्त जानकारी के अनुसार सोनहत ग्रामीण क्षेत्र है और अधिकतर ग्रामीण अपनी दैनिक जरूरत के लिए सूखी लकड़ी और भी आवश्यकताओं के लिए जंगलों पर ही निर्भर है और ऐसे में संबंधित बीट गार्ड द्वारा ग्रामीणों से अनाप-शनाप वसूली की जाती है, और उसकी कोई रसीद भी नहीं दी जाती है।कई ग्रामीणों ने शिकायत करते हुए बताया है, कि जंगल के अंदर देखे जाने पर बीट गार्ड धमकी देने लगती है कि तुम जंगल काटने आये हो और पैसा नहीं देने पर घर में जाकर वसूली की जाती है।बताया जा रहा है कि इन पर रेंजर साहब की बड़ी कृपा है इसीलिए बीट गार्ड खुलकर वसूली करते हैं।
वनमंडलाधिकारी इन पर उचित कार्यवाही करते हुए ग्रामीणों को इनके आतंक से मुक्त कराने के बदले रेंजर व बीट बार्ड के इन हरकतों को नजरअंदाज कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here