वाराणसी के चोलापुर के बसाव गांव में बिजली के करंट से दो लोगों की मौत हो गयी। मन्ना राम, नखड़ू राम सुबह खेत मे सिंचाई करने के लिए पाईप फैलाने जा रहे थे, वहीं घर से दो सौ मीटर दूर विद्दुत तार की चपेट में आ गए। बसांव गांव के पूर्व प्रधान पति नखड़ू के पैर तार पर पड़ने से गिरकर छटपटाने लगे। उन्हें बचाने गये मन्ना राम भी करंट के चपेट में आ गये। जहां दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी।
पति की मौत सुनकर सुगना देवी और सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण दोनों शव को भोजूबीर सिंधोरा मार्ग स्थित पलहीपट्टी चौराहे पर रखकर जाम लगा दिया। मौत व चक्का जाम की सूचना पाकर चोलापुर, चौबेपुर, बड़ागांव थाने की पुलिस जाम हटाने के लिए पहुंच गयी। इस दौरान पुलिस ने लाठी चार्ज कर लोगों को खदेड़ा और चारपाई पर रखा शव को लेकर पैदल गोसाईपुर पुलिस चौकी लेकर भाग गए।
परिजनों ने आरोप लगाया कि एक किसान ने धान की नर्सरी को घड़रोजों से बचाने के लिए चारों तरफ तार लगाया हुआ था। उस तार में विद्दुत विभाग के लापरवाही से लोहे के विद्दुत पोल में करंट उतर आया और पोल से धान की नर्सरी की सुरक्षा हेतु लगाये गये तार में उतरे करंट से बड़ी घटना घटित हो गई। विद्युत विभाग के एसडीओ, तहसीलदार ने परिजनों को संभव मदद का भरोसा दिलाया। सीओ पिंडरा अनिल राय, एसओ चोलापुर हरिनारायण, एसओ बड़ागांव महेश पाण्डेय, एसओ चौबेपुर शैलेश मिश्रा समेत बड़ी संख्या में फोर्स तैनात थी।