राज्य सरकार ने क़र्ज़ के लिए विश्व बैंक से संपर्क किया था। विश्व बैंक ने 30 करोड़ डॉलर देने का वादा किया था जबकि बाकी का फ़ंड एशियन इन्फ्रास्ट्रक्चर बैंक (एआईआईबी) से मिलना था। इस परियोजना की कुल लागत का अनुमान क़रीब 71.5 करोड़ डॉलर है। भारत सरकार ने प्रस्तावित अमरावती परियोजना में वित्तीय मदद के अपने आवेदन को वापस ले लिया है।
उन्होंने कहा कि विश्व बैंक के कार्यकारी निर्देशकों के बोर्ड को सूचना दी गई है कि सरकार के फ़ैसले के बाद प्रस्तावित परियोजना पर अब काम नहीं होगा। अमरावती परियोजना के लिए एआईआईबी दूसरा सबसे बड़ा फंड दाता है। एआईआईबी प्रवक्ता लॉरेल ऑसफ़ील्ड के अनुसार, एआईआईबी को पता है कि विश्व बैंक ने अमरावती परियोजना को अपनी निवेश सूची से बाहर कर दिया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हम नहीं जानते कि भारत सरकार ने अपना आवेदन वापस ले लिया है।