सोनभद्र नरसंहार की छाया अब देश भर में फैलने लगी है। इसी दौर में पश्चिम बंगाल से तृणमूल कांग्रेस के सांसदों का एक जूट शनिवार की सुबह इंडिगो एयरलाइंस के विमान 6इ713 से सुबह एयरपोर्ट पहुंचा। एयरपोर्ट से सड़क मार्ग से टीएमसी सांसदों व विधायकों का प्रतिनिधिमंडल सोनभद्र में मृतकों के परिजनों और गंभीर रूप से घायलों से मुलाकात करनी चाही, परंतु सभी को जिला प्रशासन ने रोक दिया तो टीएमसी नेता परिसर में ही धरने पर बैठ गए।
हालांकि तीन घंटों तक बबातपुर एयरपोर्ट पर चले बहसबाजी के बाद प्रशासन ने टीएमसी प्रतिनिधिमंडल को शहर छोड़ने की अनुमति दी। टीम लीडर ने बताया कि हम सभी ट्रामा सेंटर जा रहे हैं उसके बाद सोनभद्र जाकर पीडितों से मुलाकात करेंगे। वहीं जब तक एयरपोर्ट परिसर में विवाद की स्थिति बनी रही उस दौरान शीर्ष टीएमसी नेताओं की भी सक्रियता वाराणसी एयरपोर्ट पर अपने नेताओं को रोके जाने को लेकर बनी रही। दोपहर करीब दो सभी सभी टीएमसी नेता ट्रामा सेंटर पहुंचे और अस्पीताल में भर्ती पीडितों से मुलाकात कर घटना के बारे में जानकारी भी ली। हालांकि डेरेक ओ ब्रायन सहित टीएमसी के तीनों सांसदों को ट्रामा सेंटर से सोनभद्र नहीं जाने दिया गया। तीनों वापस एयरपोर्ट निकल गए, बताया कि वे दोबारा धरना देंगे।
नेताओं को एयरपोर्ट परिसर में ही रोकने और वहीं से उनको वापस करने के लिए प्रशासनिक गहमागहमी के बीच यात्रियों में भी अचानक भारी फोर्स को लेकर काफी सुगबुगाहट बनी रही। विमान साढे़ नौ बजे आने के बाद डीएम, एसएसपी, एडीएम प्रशासन, एसपीआरए सहित पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी भी पहुंच गए और टीएमसी की टीम एयरपोर्ट पहुंचते ही एप्रन पर ही रोक कर वीआइपी लाउंज में भेज दिया गया। मामले की जानकारी होने के बाद टीएमसी के आधिकारिक टिवटर हैंडल से भी धरने की फोटो जारी की गई है।