जमींदार की नाक की सवाल !
मुख्यमंत्री के आगमन पर रनई का नाम क्यों चुना जा रह हैं ?
छत्तीसगढ़ कोरिया:-बैकुंठपुर में ग्राम रनई जिसमें जमींदार रहतें है जिसमें पूर्व से उस गांव में कभी भी चुनाव नहीे होता जिसमें जमींदार श्री योगेश शुक्ला जी जिसकों चाहें उसको संरपंच बनाना तथा जहां चाहे वहां शासकीय मत से विकास का कार्य कराना। इस बात को भाजपा के लोगों को हजम नहीं हो रही हैं ,क्योंकि लोकसभा चुनाव हो,या विधान सभा चुनाव हों वहां से हमेसा ही कांगे्रस की ही जीत होती हैं ।रमन सिंह के आगमन पर ग्राम रनई में कोई भी जनता का मुख्यमंत्री का स्वागत करता हैं तो जमिंदार का नाक सवाल हैं। क्योंकि जमींदार योगेश शुक्ला को वहां की जनता मानते है तथा उनका सम्मान करते है। इस सभी को देखकर डाॅ.रमन सिंह का रनई ग्राम में स्वागत कार्यक्रम चुना जा रहा हैं,ऐसा क्यों जब सूरजपुर से आगें कोई ग्राम स्वागत के स्थान नहीं बनाया गया? क्या रनई गांव में भाजपा सेंध लगा सकेगी? कुछ लोगों का कहना हैं कि ग्र्राम रनई में मुख्यमंत्री का स्वागत कोन कोन करेगा,और किस-किस पार्टी के लोग उपस्थित रहेंगें,यह एक सोचनिय विचार है ,अभी तक जिन लोगों का विधान सभा में नाम चल रहे हैं जिसमें जो पूर्व में मुख्यमंत्री ने एक बक्तब दिया था कि एक हजार के कम बोट जितने वाले को पार्टी टिकिट नहीं देगीं ,उस बक्तब को जनता इंतजार कर रही हैं कि मुख्यमंत्री उस बात को अमल करते हैं या नहीं! अमल करतें हैं तो कोरिया जिले के अन्दर नया चेहरा देखने को मिलेगा वह चेहरा ऐसा होगा जो आर एस से जुडा होगा,देखने को लोगों के नजर मे ं ऐसा अचानक चेहरा मिलेगा । जिसको बैकुंठपुर की जनता कभी नहीं सोंची होगी वह व्यक्ति 15-09-2018 को भाजपा के राष्टीय अध्यक्ष के पास नई दिल्ली में बैठा हैं , जल्दबाजी में नाम लेना उचित नही होगा। अतः यह सोचनिये हैं ।